Home > एस्ट्रो > Saturn Transit Shani Rashifal 2025: 30 साल बाद शनि की मीन राशि में सीधी चाल, जानें किन राशियों की बदलेगी चाल

Saturn Transit Shani Rashifal 2025: 30 साल बाद शनि की मीन राशि में सीधी चाल, जानें किन राशियों की बदलेगी चाल

Saturn Transit Shani Rashifal 2025: बस कुछ दिनों में शनि अपनी चाल बदलने वाले हैं. शनि देव मीन राशि में मार्गी चाल में गोचर शुरु करने वाले हैं, जिसके कारण कुछ राशियों के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.

By: Shivi Bajpai | Published: November 8, 2025 12:29:37 PM IST



Saturn Transit Shani Rashifal: हर साल ग्रहों के न्यायाधीश शनि अपनी चाल में बदलाव करते रहते हैं. लगभग 30 सालों के बाद शनि मीन राशि में विराजमान हैं. मीन राशि के स्वामी ग्रह गुरु हैं. इस समय शनि वक्री यानी की उल्टी चाल चल हैं. पर कुछ समय बाद ये अपनी चाल पलटने वाले हैं. शनि देव मीन राशि में मार्गी चाल में गोचर शुरू करेंगे. पंचांग के अनुसार, शनि 28 नवंबर 2025 के दिन मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. शनि के मार्ग होने से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है.

30 साल बाद मीन राशि में मार्गी होंगे शनि, किन राशियों की बदलेगी चाल 

शनि की मार्गी चाल से धनु राशि वालों को फायदा हो सकता है. करियर पर फोकस बढ़ सकता है. बिजनेस में जरूरी मामलों में आप कदम उठा सकते हैं. बिजनेस डील फाइनल हो सकती है. 

सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना लाभकारी हो सकता है. कारोबार में सफलता मिल सकती है. कम्युनिकेशन स्किल्स में सुधार हो सकता है. आपको अपनी वाणी में मधुरता रखनी होगी तभी आपके सारे काम बन पाएंगे. करियर में आपको नए अवसर मिल सकते हैं. 

मीन राशि 

मीन राशि के लोगों के लिए शनि का मार्गी होना शुभ होगा. कुछ जातकों को बड़ी डील मिल सकती है. धन वृद्धि की संभावना है. करियर में नए और  बेहतर ऑप्शन मिल सकते हैं. 

मृत्यु के बाद किन्नरों को पीटा जाता है जूते-चप्पलों से! परंपरा जानकर रह जाएंगे आप भी दंग

धनु राशि 

शनि का मार्गी होना धनु राशि के जातकों के लिए फायदेमंद हो सकता है. करियर में आपको बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना नज़र आ रही है. 

Premanand Maharaj: ऐसे मांगे भगवान से अपनी इच्छा, जल्दी हो जाएगी पूरी! प्रेमानंद महाराज ने बताया सही तरीका

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement