Zarine Khan Last Rites: बॉलीवुड एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान का बीते दिन यानी 7 नवंबर को निधन हो गया था. जरीन खान के निधन की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया और कई फिल्मी सेलेब्स उनके अंतिम संस्कार में भी पहुंचे. जरीन खान के अंतिम संस्कार की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पूरे दिन छाई रहीं, लेकिन एक वीडियो पर सभी की नजरें टिक गईं. वायरल वीडियो में जरीन खान के बेटे जायद खान हाथों में मटकी, माथे पर चंदन का तिलक और गले में जनेऊ पहने दिखे. इस नजारे ने सोशल मीडिया पर सवालों का ढेर लगा दिया.
क्यों हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ जरीन खान का अंतिम संस्कार?
एक्टर संजय खान की पत्नी और जायद-सुजैन खान की मां जरीन खान का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से किया गया है. वायरल वीडियो में यह देखा भी जा सकता है कि जरीन खान के बेटे जायद खान के हाथों में मटकी थी, माथे पर चंदन और गले में जनेऊ के साथ श्मशान हिंदुओं वाला था. साथ ही पंडित जी भी पहुंचे थे. ऐसे में लोगों का सवाल था कि जरीन खान का हिंदू रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार क्यों हो रहा है.
इन सवालों का जवाब यह है कि जरीन खान मुस्लिम नहीं थीं. वह हिंदू भी नहीं थीं, बल्कि पारसी थीं. हालांकि, उनके पति संजय खान मुस्लिम धर्म को मानते हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड से बुरी खबर, इस मशहूर एक्टर की पत्नी का हुआ निधन, ऋतिक रोशन से भी था कनेक्शन
जरीन खान की थी आखिरी इच्छा
अगर अब भी यह सवाल मन में आता है कि पारसी होने के बाद भी जरीन खान का हिंदू रीति-रिवाजों से संस्कार क्यों हुआ. तो इसका जवाब है कि यह जरीन खान की इच्छा थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जरीन खान चाहती थीं कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक किया जाए. यही वजह है कि जरीन खान के अंतिम संस्कार में उनके बेटे जायद माथे पर तिलक और गले में जनेऊ पहन अपनी मां का संस्कार करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: हाई हील्स ने करवाई मनोज बाजपेयी की ‘बेटी’ की किरकिरी, बिगड़ा बैलेंस और फिसलकर गिर पड़ी