Premanand Ji Maharaj: रत्नशास्त्र के अनुसार रत्न अंगूठी पहनकर रखना ग्रहों के असर को कम कर सकता है. वहीं कई ज्योतिष रत्न पहनने की सलाह देते हैं. अब सवाल ये है कि क्या वाकई में अंगूठी पहनने से आपका भाग्य बदल सकता है? इस सवाल पर लोगों के अलग-अलग मत हो सकते हैं. पर आइए जानते हैं कि इस पर प्रेमानंद महाराज की क्या राय है? एक शख्स ने प्रेमानंद जी से प्रवचन के दौरान सवाल किया कि क्या रत्न की अंगूठी पहनने से आपका भाग्य बदल सकता है? तो आइए जानते हैं इस पर प्रेमानंद महाराज ने क्या जवाब दिया है?
प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब
इस सवाल के जवाब पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अंगूठियों को पहनने से कुछ होता है क्या? अंगूठी तो ऐसे ही पहनी जाती है. सबसे ऊपर आपके कर्म होते हैं. अगर आपके कर्म अच्छे हैं तो आपके साथ कभी कुछ गलत नहीं हो सकता है. फिर प्रेमानंद महाराज ने इससे जुड़ा एक किस्सा बताया कि एक आदमी आया और उसने उनको बताया कि उसके ऊपर साढ़े साती चल रही है और पंडित जी ने उससे बोला है कि घोड़े के नाल की अंगूठी पहनने से उसकी साढ़े साती खत्म हो जाएगी. तो उसपर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि घोड़े के ऊपर साढ़े साती चढ़ा हुआ है वो बेचारा दिन भर रोड पर दौड़ता है उसका तो उतरा नहीं. तुम उसकी नाल पहनकर आए हो तुम्हारी कैसे उतर जाएगी.
नाम जप करने से होगा कल्याण
आप भगवान के प्रिय बनना चाहते हैं, उनकी शरण में जाना जाता हैं तो आपको भगवान के नाम का जप करा चाहिए. अच्छे कर्म करने चाहिए. किसी का बुरा न करें. अंगूठी पहनने की जगह आप भगवान को याद करें उनका नाम जाप करें. इससे आपको अच्छा लगेगा.
Maa Saraswati: जीभ पर मां सरस्वती का वास कब होता है? इस खास समय पर जरूर करें ये 3 शुभ काम
अंगूठी पहनना नहीं दूर कर सकता है आपका दुख
शोभा के लिए आप अंगूठी पहन सकते हैं. पर अगर आप सोच रहे हैं कि इसको पहनने से आपके जीवन के दुख नष्ट हो जाएंगे, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता है. किसी भी धातु में आपके दुखों को कम करने का सामर्थ्य नहीं है.