Home > वायरल > Maggie ने तोड़ा भरोसा! खाने से पहले देख लें ये Video; फिर Yummy Noodles नहीं रहेंगे आपका ‘पहला प्यार’

Maggie ने तोड़ा भरोसा! खाने से पहले देख लें ये Video; फिर Yummy Noodles नहीं रहेंगे आपका ‘पहला प्यार’

Maggie Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में एक लड़की Maggie का पैकेट खोलती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल, इस लड़की ने उस पैकेट को जब खोला और खोलने के बाद नूडल्स बाहर निकालें तो दिखा गया कि उन नूडल्स में छोटे-छोटे कीड़े हैं.

By: Heena Khan | Published: November 8, 2025 9:29:42 AM IST



Maggie Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिस पर अक्सर कई ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिन्हें देखने के बाद आपकी आंखें खुल जाती हैं. Maggie एक ऐसी चीज है जो हर किसी की पहली पसंद होती है. हर एक शख्स इन नूडल्स का दीवाना होता है. लेकिन आज सोशल मीडिया पर Maggie की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे और शायद आज से आप इससे परहेज करना भी शुरू कर दें. 

वीडियो हुआ वायरल 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में एक लड़की Maggie का पैकेट खोलती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल, इस लड़की ने उस पैकेट को जब खोला और खोलने के बाद नूडल्स बाहर निकालें तो दिखा गया कि उन नूडल्स में छोटे-छोटे कीड़े हैं. जिसे देखने के बाद लड़की दंग रह गई और उसने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उसकी maggie में कीड़े निकले। उसने कहा कि ऐसा मेरे साथ 4-5 बार हो चुका है. 

PM Modi का यूपीवालों को बड़ा तोहफा! एक साथ 4 वनडे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात, जानिए इसका रूट और टाइमिंग

कंपनी को भी लग चुकी फटकार 

इतना ही नहीं इस वीडियो में लड़की कहती नजर आ रही है कि maggie पर भरोसा ना करें। कभी भी न करें! वीडियो में लड़की कहती नजर आ रही है कि ये बहुत गंदा है और आज के बाद में ये maggie नहीं खाने वाली। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैगी के पैकेटों में कीड़े पाए जाने के कई मामले सामने आए हैं, जिसके कारण नेस्ले पर भारी जुर्माना लगाया गया है। ये कीड़े अक्सर लापरवाही से रखे जाने या पैकेजिंग से पहले अनाज या सूखे सामान में मौजूद कीड़ों के कारण होते हैं। अगर आपको मैगी में कीड़े दिखाई दें, तो उसे तुरंत फेंक दें, कंपनी या उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करें और पैकेट को सुरक्षित रखें।

हिमाचल की तरफ से आ रही मुसीबत, भारत से पाक तक मच सकती है भारी तबाही!

Advertisement