Home > हेल्थ > क्या होता है Thyroid cancer, जाने लक्षण और इलाज, जिसने ले ली KGF एक्टर की जान

क्या होता है Thyroid cancer, जाने लक्षण और इलाज, जिसने ले ली KGF एक्टर की जान

थायराइड कैंसर एक गंभीर लेकिन इलाज योग्य बीमारी है, जो गले की ग्रंथि को प्रभावित करती है. शुरुआती लक्षण हल्के होते हैं, जैसे गले में सूजन या आवाज में बदलाव. KGF एक्टर हरीश रॉय इसी बीमारी से जूझते हुए 55 साल की उम्र में चल बसे.

By: Team InKhabar | Last Updated: November 7, 2025 9:45:53 PM IST



Thyroid Cancer: थायराइड कैंसर एक गंभीर लेकिन इलाज योग्य बीमारी है, जो गले के नीचे स्थित थायराइड ग्रंथि में होती है. यह ग्रंथि शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्यों जैसे मेटाबॉलिज़्म, ऊर्जा और हार्मोन संतुलन को नियंत्रित करती है. जब इस ग्रंथि की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं, तो वे एक गांठ या ट्यूमर का रूप ले लेती हैं, जिसे थायराइड कैंसर कहा जाता है.

थायराइड कैंसर के मुख्य लक्षण

शुरुआती अवस्था में इसके लक्षण बहुत हल्के होते हैं और कई बार नजरअंदाज हो जाते हैं. लेकिन जैसे-जैसे यह बढ़ता है, कुछ संकेत स्पष्ट दिखाई देने लगते हैं.

गले के सामने या थायराइड क्षेत्र में गांठ या सूजन महसूस होना
निगलने या सांस लेने में परेशानी
आवाज में बदलाव या लगातार खराश रहना
गर्दन या जबड़े में दर्द और सूजन
बिना कारण वजन में बदलाव या थकान महसूस होना

थायराइड कैंसर के कारण

इस बीमारी के कई कारण हो सकते हैं. जैसे आनुवंशिक प्रभाव, रेडिएशन के संपर्क में आना, आयोडीन की कमी या हार्मोनल असंतुलन. महिलाएं पुरुषों की तुलना में इससे अधिक प्रभावित होती हैं, खासकर 30 से 50 वर्ष की उम्र में.

इलाज के तरीके

थायराइड कैंसर का इलाज उसके प्रकार और स्टेज पर निर्भर करता है. सामान्य रूप से इसमें सर्जरी द्वारा थायराइड ग्रंथि को हटाया जाता है. इसके बाद रोगी को थायराइड हार्मोन दवा दी जाती है ताकि शरीर का संतुलन बना रहे. कुछ मामलों में रेडियोएक्टिव आयोडीन थेरेपी, रेडिएशन या कीमोथेरेपी का भी सहारा लिया जाता है.

समय पर पहचान से ही बचाव होगा

थायराइड कैंसर का समय पर इलाज होने पर रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है. अगर गले में कोई असामान्य गांठ या आवाज में बदलाव महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए. समय पर पहचान ही इस रोग से बचाव की सबसे बड़ी कुंजी है.

अभिनेता हरीश रॉय का निधन इसी बिमारी से हुई थी

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. KGF में चाचा का किरदार निभाने वाले अभिनेता हरीश रॉय का 55 साल की उम्र में थायरॉयड कैंसर से निधन हो गया. वे लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे. शूटिंग के दौरान गर्दन में सूजन दिखने के बाद जांच में स्टेज 4 कैंसर का पता चला था. बीमारी के बावजूद उन्होंने काम जारी रखा. उनके निधन से फिल्म जगत में गहरा दुख है.

Advertisement