Home > उत्तर प्रदेश > पहले प्रेमी ने गर्लफ्रेंड का घोंटा गला, फिर शव के साथ क्यों ली ‘सेल्फी’ ?

पहले प्रेमी ने गर्लफ्रेंड का घोंटा गला, फिर शव के साथ क्यों ली ‘सेल्फी’ ?

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक खौफनाक प्रेम कहानी (Creepy Love Story) का अंत सामने आया है. यहां के युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या (Brutally Murder)कर दी. पुलिस जांच में यह पता चला कि हत्या युवक की दूसरी प्रेमिका के कहने पर की गई थी, जिसकी वजह दोनों महिलाओं के बीच गहन ईर्ष्या थी.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 7, 2025 6:49:46 PM IST



Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बेहद ही सनसनीखेज वारदात की घटना सामने आई है. जहां, एक लव ट्रायंगल ने खौफनाक रूप ले लिया. कानपुर के रहने वाले सूरज कुमार नाम के युवकने अपनी प्रेमिका आकांक्षा को मौत के घाट उतार दिया. बाद में पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह हत्याकांड अपनी दूसरी प्रेमिका के कहने पर की गई है, ताकि आरोपी युवक उसके और करीब रह सके. 

शक का बीज और खौफनाक अंजाम

सूरज और आकांक्षा के बीच पिछले कुछ महीने से विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की एक और प्रेमिका थी, जिसे आकांक्षा पसंद नहीं करती थी. तो वहीं, दूसरी तरफ सूरज की नई प्रेमिका को भी आकांक्षा किसी भी हालत में पंसद नहीं आती थी. इसी जलन ने प्रेम कहानी को हमेशा के लिए खत्म करने का खौफनाक योजना बनाने पर मजबूर कर दिया. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दूसरी प्रेमिका ने सूरज को आकांक्षा से दूर रहने के लिए कहा, लेकिन जब सूरज ने ऐसा नहीं किया, तो उसने दबाव डालने की पूरी कोशिश की वह आकांक्षा को हमेशा के लिए पूरी तरह से रास्ते से हटा दे. 

कब और कैसे हुई पूरी वारदात ?

दरअसल, यह वारदात पिछले हफ्ते रविवार की बताई जा रही है. आरोपी आकांक्षा से मिलने उसके घर पहुंचा. इस दौरान दोनों के बीच जमकर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बस फिर क्या था गुस्से में आकर सूरज ने आकांक्षा का गला घोंट दिया. वारदात को अंजाम देने के ठीक बाद उसने उससे शव के साथ आखिरी बार सेल्फी ली और वह फोटे अपनी दूसरी प्रेमिका को तुरंत ही भेज दी. सेल्फी लेने का यह मकसद था कि आरोपी यह साबित कर सके कि उसने आकांक्षा की हत्या कर दी है. 

इतना ही हत्याकांड के बाद आरोपी ने आकांक्षा का फोन अपने पास रख लिया और उसके परिवार को भ्रमित करने की कोशिश की. उसने आकांक्षा की मां विजयश्री को बेटी के फोन से एक अजीब मैसेज भेजा. 

“भैया मैं आपसे बाद में बात करती हूं”

यह मैसेज देखकर मां को शक हुआ, क्योंकि इसमें लिखने का तरीका आकांक्षा जैसा नहीं था. जब उन्होंने बार-बार कॉल करने की कोशिश की तो फोन पूरी तरह से बंद बताया जा रहा था. शक की वजह से उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. 

पुलिस की जांच और कैसे हुआ खुलासा ? 

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर आरोपी सूरज तक पहुंच गई. सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपी सूरज ने पहले झूठ बोलने की तमाम कोशिश की, लेकिन जब उसके फोन से शव के साथ सेल्फी फोटो बरामद हुई, तो उसने सब कुछ कबूल कर लिया. 

कानपुर के एसपी साउथ ने क्या बताया ? 

“सूरज ने अपनी पहली प्रेमिका आकांक्षा की हत्या दूसरी प्रेमिका के दबाव में की. उसने वारदात के बाद उसके शव के साथ फोटो लेकर भेजी थी, जो हमारे पास डिजिटल सबूत के रूप में मिली है.”

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

आकांक्षा की मां विजयश्री ने कहा,“मेरी बेटी का किसी से झगड़ा नहीं था. वह बेहद ही शांत स्वभाव की थी. जिस सूरज को हमने घर में आने-जाने की इजाजत दी, उसी ने मेरी बच्ची को हमेशा के लिए मार डाला.” पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सूरज को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की और दूसरी प्रेमिका से भी पूछताछ की जा रही है.

फिलहाल, कानपुर का यह मामला इस बात की भयावह मिसाल है कि जलन और स्वार्थ किस तरह प्रेम को अपराध में बदल सकता है. सोशल मीडिया और रिश्तों में बढ़ते अविश्वास ने एक और निर्दोष की जान ले ली. पुलिस के मुताबिक, आगे की जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी या यह गुस्से में लिया गया एक खौफनाक फैसला था. 

Advertisement