Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Priyanka Chopra की फिल्म से साउथ सुपरस्टार का खूंखार लुक आउट, झलक भर में ही मिला हॉलीवुड वाला Feel!

Priyanka Chopra की फिल्म से साउथ सुपरस्टार का खूंखार लुक आउट, झलक भर में ही मिला हॉलीवुड वाला Feel!

SS Rajamouli Upcoming Film: प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की फिल्म से पहला पोस्टर रिवील कर दिया गया है. पहले पोस्टर में हीरो या हिरोइन नहीं, बल्कि विलेन का लुक दिखाया गया है, जिसे देख बॉलीवुड वालों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.

By: Prachi Tandon | Published: November 7, 2025 5:43:56 PM IST



Prithviraj Sukumaran First Look: बाहुबली फ्रेंचाइजी और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले एस.एस. राजामौली (S.S Rajamouli) एक बार फिर मेगा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. राजामौली के नए प्रोजेक्ट में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), महेश बाबू (Mahesh Babu) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) लीड रोल में नजर आएंगे. मल्टी स्टारर फिल्म का अभी नाम तो अनाउंस नहीं किया गया है, लेकिन राजामौली ने फैंस को सरप्राइज करते हुए अपने मेगा प्रोजेक्ट से विलेन का लुक दिखा दिया है. राजामौली की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर देख फैंस का मुंह खुला का खुला रह गया है, क्योंकि पहली ही झलक जोश और सिनेमैटिक सोच से भरपूर है, जो किसी को भी इंप्रेस होने के लिए मजबूर कर देगी. 

एस.एस. राजामौली ने दिखाया अपने विलेन का लुक

एस.एस.राजामौली (S.S Rajamouli New Film) की फिल्म में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran Films) विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. उनका पहला लुक इतना खतरनाक, बेरहम और ताकतवर देखने को मिल रहा है कि फैंस की फिल्म के लिए एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. राजामौली ने ग्लोब ट्रॉटर की दुनिया से ‘कुम्भा’ का हाईटेक विलेन वाला अवतार दिखाया है. 

पोस्टर में देखा जा सकता है कि पृथ्वीराज सुकुमारन एक हाई-टेक व्हील चेयर पर हैं. व्हील चेयर के दो हाथ खड़े नजर आ रहे हैं और दो पीछे की तरफ मुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं, आसमान में खूब सारे पत्ते उड़ रहे हैं और बैकग्राउंड में पुलिस वाले दौड़ते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Katrina Kaif बनीं मम्मी, Vicky Kaushal के घर आया ‘बेबी कौशल’

पृथ्वीराज सुकुमारन के लिए राजामौली ने कही यह बात

फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली (S.S Rajamouli Upcoming Movie) ने शुक्रवार को एक्स (पहले ट्वीटर) पर पृथ्वीराज का कुम्भा लुक रिवील किया है. साथ ही उन्होंने एक कैप्शन लिखा है और पृथ्वीराज सुकुमारन की तारीफों में पुल बांधे हैं. एस.एस.राजामौली ने कैप्श में लिखा, पृथ्वी के साथ पहला शॉट शूट करने के बाद मैं उसके पास गया और कहा कि तुम उन बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं जिन्हें अब तक जाना है. इस दुष्ट, निर्दयी, शक्तिशाली खलनायक कुम्भा को जीवंत बनाना बहुत सुकूनदायक था. थैंक्यू पृथ्वी इस चैयर में आने के लिए…सच में… 

ये भी पढ़ें: The Girlfriend X Review: प्यार में ‘कंफ्यूज’ रश्मिका की फिल्म है कैसी? द गर्लफ्रेंड की टिकट बुक करने से पहले जान लें लोगों की राय

Advertisement