Tanya Mittal Boyfriend: बिग बॉस सीजन 19 में अगर किसी कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बटोरी है तो वह तान्या मित्तल (Tanya Mittal) हैं. तान्या मित्तल कभी अपनी रईसी झाड़कर लाइमलाइट में आ जाती हैं, तो कभी अजीबो-गरीब बातों से हर किसी की जुबां पर छा जाती हैं. तान्या मित्तल को लेकर अब तक कई बातें सोशल मीडिया पर भी कही गई हैं, लेकिन वह किसी के साथ रिश्ते में हैं या नहीं इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, हाल में बिग बॉस की लाइव फीड से ऐसा कुछ वायरल हुआ है जो तान्या मित्तल के फैंस को शॉक कर सकता है. जी हां, तान्या की दोस्त नीलम गिरी (Neelam Giri) ने कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) के कान में ऐसी बात कही है जिसके बाद ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर शादीशुदा हैं!
नीलम गिरी ने कुनिका के कान में क्या कहा है?
तान्या मित्तल (Tanya Mittal Bigg Boss) ने बिग बॉस के घर में एक बार कहा था गुंटुवा उनका इमैजनरी हस्बैंड है, जिसने उनके शादीशुदा होने की बात को हवा दी थी. वहीं, अब हाल में कुनिका ने नीलम में पूछा था कि इसका गुंटुवा कौन है? नीलम इस बात पर कहती है, नहीं बता सकती. फिर कुनिका के कान में नीलम कहती है कि नाम नहीं लूंगी पर मैरिड है.
Getting Divorced >>> having feeling for married man .!
Neelam confirmed Tanya Mittal ka Gunduva is married 😭🤡Reason why Kunicka Dadi is supporting Tanya cause both are home break£rs …!#AbhishekBajaj #BiggBoss19 pic.twitter.com/93jNDUN9JT
— DestinY (@DestinyyyBoss) November 6, 2025
नीलम गिरी की बात सुनकर कुनिका शॉकिंग रिएक्शन देती है और कहती है, मैरिड है? नीलम भले ही यह बातें कान में बता रही होती हैं लेकिन, उनकी फुसफुसाहट लाइव फीड में सुनाई दे जाती है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्या इस बार घर में होगा डबल इविक्शन? इस कंटेस्टेंट पर मंडरा रहा खतरा!
शादीशुदा नहीं हैं तान्या मित्तल
बता दें, तान्या मित्तल (Tanya Mittal News) शादीशुदा नहीं है. बल्कि, नीमल और कुनिका की बातों से ऐसा लग रहा है कि तान्या किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और वह शादीशुदा है. हालांकि, इस बारे में तान्या ने कभी नहीं कहा कि वह किसी रिश्ते में हैं. बल्कि वह शो में अमाल मलिक से नजदीकियां बढ़ाती नजर आई थीं. लेकिन, अमाल ने वीकेंड का वार पर सलमान खान के पूछे जाने पर तान्या मित्तल को अपनी बहन बता दिया था. जिसके बाद से तान्या और अमाल के बीच कई झगड़े हो चुके हैं. इतना ही नहीं, एकता कपूर के आने पर अमाल ने तान्या को जहर से नहला भी दिया था और कहा था कि वह सबको बेवकूफ बना रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घर में प्रणित मोरे की दोबारा एंट्री, डरीं नीलम तो खुशी से झूम उठे मृदुल