Country Without River: इस धरती का पानी एक बेहद जरूरी हिस्सा है. जिसका बिना कुछ पल भी जिंदा रहना संभव नहीं है. पानी जरुरत आज भी हर किसी को है और आगे भी रहने वाली है. हमारे लिए पानी के बिना जीवन को जीने के बारे में सोचना कल्पना से परे है. पानी प्यास बुझाने के अलावा कई और भी काम आता है. आजकल तो हम पानी से बिजली भी बना पा रहे हैं. हर देश विकास और जीने के लिए पानी पर ही निर्भर है. पानी का सबसे अहम स्त्रोत नदियां, तालाब आदि होते हैं. लेकिन क्या आपको उस देश के बारे में पता है जहां एक भी नदी (Country Without River) नहीं है? वह देश किस तरह से पानी की पूर्ति करता है?
इस देश में नहीं है एक भी नदी
हर देश को पानी की जरूरत होती है. जिसके लिए वह नदी, तालाब, झरने पर निर्भर होता है. भारत में भी नदियों, झरनों, तालाबों आदि की पर्याप्त मात्रा में मौजूदगी है. लेकिन फिर भी भूमिगत जल काफी नीचे जा चुका है. जिसके कारण भारत में पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गर्मी में तो पानी के लिए मारा-मारी तक हो जाती है. लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर कोई नदी नहीं है. इस देश का नाम सऊदी अरब(Saudi Arabia) है. पूरी दुनिया में बस यही एक देश है जहां कोई भी नदी मौजूद नहीं है.
कैसे होती है पानी की पूर्ति ?
सऊदी अरब में कोई नदी नहीं है, तो वहां पर पानी की पूर्ति किस तरह से होती है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब पानी की पूर्ति के लिए काफी पैसे बहाता है. जानकारी के मुताबिक, सऊदी ज्यादातर भूमिगत पानी पीने पर निर्भर करता है. यहां के लोग अभी भी पीने के पानी के लिए कुएं का इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूमिगत पानी भी यहां जल्द खत्म होने की कगार पर है. हालांकि यहां पर वहां समुद्र के पानी को भी पीने योग्य बनाया जाता है. जिसमें काफी ज्यादा पैसा लग जाता है.