Blast At Indonesian Mosque: इंडोनेशियाई की राजधानी जकार्ता (Jakarta Mosque Explosion) में शुक्रवार, 7 नवंबर की नमाज के दौरान एक मस्जिद में बड़ा धमाका हो गया है. इस धमाके में 54 लोग घायल हो गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट एक स्कूल परिसर के अंदर स्थित एक मस्जिद में हुआ.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
शहर के पुलिस प्रमुख असेप एडी सुहेरी ने घटना के तुरंत बाद एक टेलीविजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “पुलिस उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग स्थित विस्फोट स्थल पर हुए विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है.”
54 लोग हुआ घायल
इस धमाके में 54 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. हालांकि मस्जिद की तस्वीरों में सीमित संरचनात्मक क्षति दिखाई दे रही है. लेकिन पीड़ियों को जलन और गंभीर चोट आई हैं. सभी को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. प्रभावित लोगों का इलाज जारी है. अधिकारियों ने जांच जारी रहने तक सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है. जकार्ता की राजधानी में जो कुछ हुआ है, इससे पूरे देश सहम गया है.