Katrina And Vicky Kaushal Baby Boy Mulank 7: आज 7 नवंबर 2025 के दिन कैटरीना कैफ मां बनी है उन्होंने बेहद खूबसूरत बेटे को जन्म दिया हैं. इस बात की खबर खुद नए पापा बने विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पुर अपने फैंस को दी हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब दोनों ही अपने माता पिता बननेपर बेहद खुश है. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेटे का जन्म आज 7 तारीख को हुआ है और इसलिए उनके बेटे का मूलांक 7 और इत्तेफाक से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का मुलांक भी 7 है चलिए जानते हैं यहां कैसे होते हैं मुलांक 7 वालें लोग
आज कैटरीना कैफ बनी मां, दिया बेटे को जन्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई को हुआ है, इसलिए उनका मूलांक 7 बनता है और विक्की कौशल का जन्म 16 मई को हुआ है, इसलिए उनका मूलांक भी 7 हुआ और अब आज कैटरीना कैफ और विक्की कौशल माता पिता बने हैं, उन्होंने नन्हें बेटे को जन्म दिया हैं आज 7 नवंबर हैं, इसलिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेटे का मूलांक भी 7 हुआ. वहीं 7 नंबर को बेहद शुभ माना जाता है. यही वजह है कि यह नंबर कई लोगों का पसंदीदा होता है. अंकज्योतिष शास्त्र के अनुसार 7 तारीख में जन्मे लोग या फिर जिनका मूलांक 7 हो उन पर ईश्वर की विशेष कृपा रहती है और ऐसे लोगो अत्यंत भाग्यशाली होते हैं. चलिए जानते हैं क्यों खास है मूलांक 7.
क्यों खास है मूलांक 7?
7 नंबर को बेहद खास इसलिए बतायया गया है, क्योंकि इस दुनिया में 7 समुद्र हैं, 7 अजूबे हैं. 7 सुर हैं, आसमान में भी 7 ऋषि तारामंडल हैं. इंद्रधनुष में भी 7 रंग होते हैं और शादी में भी 7 ही फेरे लिए जाते हैं. इसके अलावा आयु को भी 7 भागों में ही बांटा गया है. कुल 7 कुंडलिनी चक्र होते हैं. सप्ताह में भी 7 दिन होती है. इसलिए ज्योतिषियों के अनुसार 7 अंक बेहद ज्यादा शुभ और भाग्यशाली माना जाता है.
कैसे होते हैं मूलांक 7 वाले लोग?
जिस किसी का भी जन्म तारीख 7, 16 और 25 को होती है, उसका मूलांक 7 माना जाता है. इस मूलांक के लोगों बेहद भाग्यशाली होते है और इन्हें जीवन में खूब सफलता मिलती है. इनका भाग्य बेहद तेज होता है. कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की मिलती है. मूलांक 7 वाले लोग बेहद मेहनती होते है और इनका स्वभाव धार्मिक होता हैं. मूलांक 7 वाले लोग हर परिस्थिति को किसी भी तरह अपने पक्ष में कर लेते हैं. इनकी सोच स्वतंत्र होती है और ये आत्मनिर्भर होते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.