Home > विदेश > एक मुस्लिम ने हिला दिया पूरा अमेरिका,अरबपतियों को छोड़ना पड़ रहा है सबसे अमीर शहर, 21 लाख लोग करेंगे पलायन?

एक मुस्लिम ने हिला दिया पूरा अमेरिका,अरबपतियों को छोड़ना पड़ रहा है सबसे अमीर शहर, 21 लाख लोग करेंगे पलायन?

New York Election: न्यूयॉर्क मेयर चुनाव भारतीय मूल के ज़ोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने जीता है. उन्होने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है. ज़ोहरान न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं.

By: Divyanshi Singh | Published: November 7, 2025 2:20:31 PM IST



New York Election: न्यूयॉर्क मेयर चुनाव भारतीय मूल के ज़ोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने जीता है. उन्होने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है. ज़ोहरान न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं. वहीं ट्रंप ने इस चुनाव से पहले न्यूयॉर्क को लोगों को धमकी दी थी कि अगर ज़ोहरान ममदानी चुनाव जीतते हैं तो वह फेडरल फंड बंद कर देंगे. वहीं ज़ोहरान ममदानी की जीत ने शहर के अरबपतियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जे.एल. पार्टनर्स के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 9% न्यूयॉर्कवासी, यानी लगभग 7,65,000 लोग, शहर छोड़ सकते हैं.इसका मुख्य कारण ममदानी की अमीरों पर अतिरिक्त कर लगाने की नीति है. चुनाव से पहले उन्होंने अमीरों और बड़ी कंपनियों पर नए कर लगाकर 9 अरब डॉलर जुटाने का वादा किया था.

ग्रेग एबॉट ने दी धमकी

वहींं टेक्सास के रिपब्लिकन गवर्नर ग्रेग एबॉट ने चुनाव से पहले धमकी दी थी कि अगर ममदानी जीत गए तो न्यूयॉर्क के लोगों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा. सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि ममदानी की जीत के बाद लगभग 25%, यानी लगभग 21 लाख लोग, शहर छोड़ने पर विचार कर सकते हैं. अगर यह आंकड़ा सही साबित होता है तो यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा शहरी पलायन प्रवास होगा. न्यूयॉर्क की कुल जनसंख्या लगभग 84 लाख है.

कौन हैं माया हांडा? जिन्होंने भारतीय मूल के ममदानी को बना दिया न्यूयॉर्क का मेयर; अब हर जगह हो रही चर्चा

इतने लोग छोड़ सकते हैं शहर

सर्वेक्षण में बताया गया है कि 9% न्यूयॉर्कवासी (7.65 करोड़ लोग) निश्चित रूप से शहर छोड़ देंगे. वहीं 25% (21 लाख) लोग इस पर विचार कर रहे हैं. सबसे बड़ा प्रवास स्टेटन द्वीप से होगा, जहां 21% निवासी तुरंत जाने को तैयार हैं. वहीं 13% श्वेत लोग और 11% एशियाई निवासी न्यूयॉर्क छोड़ सकते हैं. सर्वेक्षणकर्ता जेम्स जॉनसन के अनुसार, अगर इतने सारे लोग शहर छोड़ देते हैं, तो इसका आर्थिक प्रभाव पूरे अमेरिका में भूकंप जैसा होगा.

जानें कौन हैं रिजवान साजन, जो बन गए UAE के सबसे अमीर भारतीय; मुंबई से दुबई तक उनके सफर पर एक नजर

Advertisement