Margashirsha Month 2025: सनातन धर्म में जगत के पालन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए एकादशी तिथि शुभ मानी जाती है. इस दिन विधिपूर्वक व्रत किया जाता है और दान भी किया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने के लिए साधक को सभी पापों से छुटकारा मिलता है.
वैदिक पंचांग के अनुसार, 06 नवंबर से मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month 2025) की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने के कृष्ण पक्ष में उत्पन्ना एकादशी ( Utpanna Ekadashi 2025)और शुक्ल पक्ष में मोक्षदा एकादशी (Mokshda Ekadashi 2025) का व्रत रखा जाता है. तो आइए जानते हैं उत्पन्ना एकादशी ( Utpanna Ekadashi 2025) और उत्पन्ना एकादशी ( Utpanna Ekadashi 2025) की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में.
उत्पन्ना एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त ( Utpanna Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 15 नवंबर को देर रात 12 बजकर 49 मिनट पर होगी और समापन 16 नवंबर को देर रात 02 बजकर 37 मिनट पर होगा. ऐसे में 15 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी का व्रत किया जाएगा.
उत्पन्ना एकादशी 2025 व्रत पारण टाइम (Utpanna Ekadashi 2025 Vrat Paran Time)
उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण 16 नवंबर को किया जाएगा. इस दिन व्रत का पारण करने का समय दोपहर 12 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 08 मिनट तक है.
मोक्षदा एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Mokshada Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 30 नवंबर को रात 09 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 01 दिसंबर को रात 07 बजकर 01 मिनट पर होगा. इसलिए मोक्षदा एकादशी का व्रत 01 दिसंबर को किया जाएगा.
Rohini Vrat Katha: पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए रखा जाता है रोहिणी व्रत? जानें इससे जुड़ी कथा
मोक्षदा एकादशी 2025 व्रत पारण टाइम (Mokshada Ekadashi 2025 Vrat Paran Time)
मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण करे का समय 02 दिसंबर को सुबह 06 बजकर 51 मिनट से 09 बजकर 04 मिनट तक है. व्रत का पारण करने के बाद गरीब लोगों में अन्न-धन समेत आदि चीजों का दान करना चाहिए. दान करने से व्रत का फल मिलता है.