Home > देश > वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ, PM Modi ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ, PM Modi ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का

Vande Mataram: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 7, 2025 11:05:03 AM IST



Vande Mataram: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया. यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक चलने वाले एक साल के राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ है.प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वंदे मातरम, नाद एकम, रूपम अनेक’ कार्यक्रम देखा, जहां विभिन्न प्रसिद्ध राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा हिंदुस्तानी और कर्नाटक गायन शैलियों में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की प्रस्तुति दी गई.

 वंदे मातरम् ये एक शब्द मां भारती की साधना है-PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “वंदे मातरम्, ये एक शब्द, एक मंत्र, एक ऊर्जा, एक स्वप्न, एक संकल्प है. वंदे मातरम् ये एक शब्द मां भारती की साधना है, मां भारती की अराधना है. वंदे मातरम्, ये एक शब्द हमें इतिहास में ले जाता है.ये हमारे भविष्य को नया हौसला देता है कि ऐसा कोई संकल्प नहीं जिसकी सिद्धी न हो सके, ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो हम भारतवासी पा न सकें.”

सामूहिक गान का ये अद्भुत अनुभव है-PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “वंदे मातरम के सामूहिक गान का ये अद्भुत अनुभव, ये वाकई अभिव्यक्ति से परे है. इतनी सारी आवाज़ों में एक लय, एक स्वर, एक भाव, एक जैसा रोमांच, एक जैसा प्रवाह, ऐसा तारतम्य, ऐसी तरंग, इस ऊर्जा ने हृदय को स्पंदित कर दिया है.”

Advertisement