Home > Chunav > क्या अपनी ही सीट से हार जाएंगे तेजस्वी? राघोपुर की जनता ने दे दिया इशारा, वोटिंग Percentage देख उड़े लालू के भी होश!

क्या अपनी ही सीट से हार जाएंगे तेजस्वी? राघोपुर की जनता ने दे दिया इशारा, वोटिंग Percentage देख उड़े लालू के भी होश!

Bihar Chunav News: पूरे देश कि जनता की नजर इस समय बस बिहार चुनाव पर ही टिकी हुई हैं. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ही बंपर वोटिंग ने ये बता दिया है कि बिहार की जनता अपना नेता चुनने के लिए कितनी उत्सुक है.

By: Heena Khan | Last Updated: November 7, 2025 10:51:50 AM IST



Bihar Election 2025: पूरे देश कि जनता की नजर इस समय बस बिहार चुनाव पर ही टिकी हुई हैं. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ही बंपर वोटिंग ने ये बता दिया है कि बिहार की जनता अपना नेता चुनने के लिए कितनी उत्सुक है. राजनीतिक शतरंज की बिसात पर शह-मात के खेल में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रमुख हस्तियों के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता वोट डाल रहे हैं. किसकी जीत होगी और किसकी हार ये तो 14 नवंबर को ही तय होगा. वहीँ, मतगणना से पहले ही मतदान के रुझान सामने आ गए हैं.

तेजस्वी के क्षेत्र में बंपर वोटिंग 

अखिल भारतीय गठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर में मतदान में भारी वृद्धि देखने को मिली है. 2020 में 58.03% की तुलना में इस बार मतदान 66.24% रहा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सीवान से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. यहाँ भी मतदान 5.28% अधिक रहा. बाहुबली नेता अनंत सिंह के निर्वाचन क्षेत्र मोकामा में, 2020 की तुलना में मतदान 9.99% ज्यादा हुआ है. अलीनगर से मैथिली ठाकुर और छपरा से खेसारी लाल जैसे कलाकार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन, मतदान के रुझान वास्तविक उम्मीदवारों के बजाय इन चुनावों में लड़ रहे उम्मीदवारों के सामाजिक और राजनीतिक ध्रुवीकरण की ओर इशारा करते हैं.

क्या बोले तेजस्वी ? 

वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि “बिहार 20 साल बाद बदलाव के लिए तैयार है. हमारा लक्ष्य सिर्फ़ सरकार बदलना नहीं, बल्कि व्यवस्था बदलना है. इसके अलावा मुकेश सहनी ने कहा, “बिहार में बदलाव की लहर है.” वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहते हैं कि बिहार में बदलाव की लहर है. एनडीए नेताओं को उनके अपने ही निर्वाचन क्षेत्रों से खदेड़ा जा रहा है.

कौन हैं DGP तदाशा मिश्रा? जिसने आते ही दिखाया दबंग लेडी जैसा रूप, अनुराग गुप्ता का कर दिया खेल खत्म

Advertisement