How To Use ChatGPT : इन दिनों चैट जीपीटी खूब चर्चाओं में हैं. इसका क्रेज लगातार GEN Z में देखने को मिल रहा है. लोग अक्सर इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर चैट जीपीटी (what is Chat GPT) क्या है? और इसका किस (How to use ChatGPT) तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. हर कोई इस नाम से वाकिफ तो होगा है, लेकिन चैट जीपीटी के बारे में ये सारी बातें शायद ही किसी को पता होगी. लेकिन आज हम आपके लिए इन सारे सवालों के जवाब खोज कर लाए हैं. हम आपकों बताएंगे कि किस तरह से चैट जीपीटी छोटे बड़े सवाल का जवाब मिनटों में दे सकता है.
चैट जीपीटी क्या है?
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रीट्रेंड ट्रांसफॉर्मर (Chat Generative Pretrained Transformer) है. चैट जीपीटी 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था. यह Open AI के द्वारा डेवलप किया गया है? चैट जीपीटी एक तरह का चैट बॉट है, जिससे कोई भी सवाल पूछने पर जवाब मिल जाता है. हालांकि यह कोई इंसान नहीं है. यह बस एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है. जो आपके सवाल का जवाब तैयार कर पूरे डाटा का साथ आपको देता है. यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो टेक्स्ट मैसेज के जरिए जवाब देता है. इसका इस्तेमाल कर आप अपना जीवन और भी ज्यादा सरल बना सकते हैं.
चैट जीपीटी के फायदे
चैटजीपीटी के पास नॉलेज और इनफॉर्मेशन का महासागर है. यानी आप चैटजीपीटी से किसी भी विषय पर सवाल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह आपके काम को आसान और स्पीड से करने में मदद करता है. यह आपकी सहायता के लिए हमेशा आपके मोबाइल में ही मौजूद रहता है. चैट जीपीटी आपके आस-पास की दुनिया हो रही चीजों की जानकारी भी आपको देता है. इससे आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं. आप इससे अपने काम को चुटकी बजाते ही खत्म कर सकते हैं. यह आपके प्रोजेक्ट बनाने और अलग-अलग प्रश्नों का पूरा भंडार आपके सामने खोल कर रख सकता है. चैटजीपीटी के काम करने का तरीका बहुत ही सरल होता है. आप सिर्फ टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से सवालों के जवाब पा सकते हैं.
Jio को टक्कर देने आ रहा Airtel का नया 5G नेटवर्क! इंटरनेट स्पीड देखकर रह जाएंगे दंग
किस तरह करें चैट जीपीटी का इस्तेमाल?
- ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com पर जाएं.
- वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं.
- Chat GPT ऐप का भी डाउनलोड़ कर सकते हैं.
- Chat GPT ऐप लॉग इन कर लें.
- Chat GPT के वेबसाइट या ऐप का यूज आप फ्री में कर सकते हैं.
- Chat.openai.com के होम पेज पर मैसेज बॉक्स में कोई भी सवाल टाइप करें.
- इसके बाद Chat GPT पूरी जानकारी उपलब्ध करा देगा.