Home > खेल > WPL 2026 Retentions Live: कौन रहेगा टीम में, कौन जाएगा नीलामी में? यहां देखें वूमेन प्रीमियर लीग का 2026 का रिटेंशन

WPL 2026 Retentions Live: कौन रहेगा टीम में, कौन जाएगा नीलामी में? यहां देखें वूमेन प्रीमियर लीग का 2026 का रिटेंशन

WPL 2026 auction date: महिला प्रीमियर लीग 2026 की रिटेंशन सूची 6 नवंबर को जारी होगी, जिसमें पता चलेगा किन सितारों को फ्रेंचाइज़ियां संभाल कर रखती हैं और कौन नीलामी में जाएगा.

By: Sharim Ansari | Published: November 6, 2025 6:44:29 PM IST



WPL 2026 live streaming Hotstar: 2025 में ऐतिहासिक महिला वनडे विश्व कप के बाद, अब ध्यान फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट पर केंद्रित है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के रिटेंशन इवेंट से पता चलेगा कि 27 नवंबर की नीलामी से पहले कौन से सितारे टीम में बने रहेंगे और कौन से खिलाड़ी नीलामी में जाएंगे. सभी 5 फ्रेंचाइज़ियों ने 5 नवंबर को अपने रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा कर दी थी. यहां आपको वो सब कुछ जानने को मिलेगा जो आपको जानना ज़रूरी है.

WPL 2026 रिटेंशन इवेंट कब होगा?

आधिकारिक रिटेंशन सूची 6 नवंबर, गुरुवार को जारी की जाएगी.

फैंस WPL 2026 रिटेंशन का सीधा प्रसारण कहां देख सकते हैं?

WPL 2026 रिटेंशन शो का सीधा प्रसारण चौथे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I के बाद स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

प्रत्येक टीम नीलामी में कितना खर्च कर सकती है?

प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी के पास 15 करोड़ रुपये का पर्स होगा. रिटेंशन कटौतियां इस बात पर निर्भर करेंगी कि कितने खिलाड़ी रिटेन किए जाते हैं – एक खिलाड़ी के लिए 3.5 करोड़ रुपये से लेकर पाँच खिलाड़ियों के लिए 9.25 करोड़ रुपये तक.

यह भी पढ़ें: Royal Challengers Bengaluru-W ने किया अपने नए हेड कोच का ऐलान, इन गुमनाम दिग्गज को सौंपी कमान

रिटेंशन स्लैब क्या हैं?

रिटेंशन स्लैब इस प्रकार हैं:

खिलाड़ी 1 – 3.5 करोड़ रुपये

खिलाड़ी 2 – 2.5 करोड़ रुपये

खिलाड़ी 3 – 1.75 करोड़ रुपये

खिलाड़ी 4 – 1 करोड़ रुपये

खिलाड़ी 5 – 50 लाख रुपये

नोट: अगर कोई टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसे 0 RTM कार्ड मिलेंगे. अगर कोई टीम किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती, तो उसे 5 RTM कार्ड मिलेंगे. यानि जितने कम खिलाड़ी रिटेन किए जाएंगे, उतने ज़्यादा RTM कार्ड मिलेंगे. उदाहरण के तौर पर, अगर RCB सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसे 3 RTM कार्ड मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: जयपुर में होने जा रहा है CPKL सीज़न 2 का भव्य शुभारंभ — अब की बार मुकाबला होगा दुबई में!

Advertisement