Aishwarya sharma Neil bhatt Divorce : टीवी की जाने-माने कपल्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के बीच काफी समय से परेशानियां चल रही थी. ऐसी तमाम खबरें आ रही थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहै है. दोनों काफी टाइम से सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ एक्टिव नहीं दिख रहे नाहि कोई पोस्ट दिखी है. हालांकि दोनों ने अब तक कोई ऐसी पोस्ट भी नहीं की है, लेकिन अब खबरे आ रही हैं कि दोनों ने अलग होने के लिए यानी तलाक की अर्जी दे दी है.
न्यूज 18 की रिपोर्ट की माने तो नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के अलग होने की खबरे काफी पहले से आ रही हैं. दोनों ने अब अलग होने की ऑफिशियली तलाक के लिए अर्जी डाल दी है, लेकिन दोनों के बीच ऐसा दिन क्यों आया क्या चल रहा है इस बात के बारे में अभी तक किसी को नहीं पता है.
नील और ऐश्वर्या ने नहीं दिया जवाब
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित जब नील और ऐश्वर्या से पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. अब देखना ये है कि दोनों इस पर कब चुप्पी तोड़ते हैं. दोनों के फैंस ये जानने के बाद काफी दुख में हैं.
नील और ऐश्वर्या के बारे में
नील और ऐश्वर्या दोनों बहुत ही शानदार कपल माने जाते थे, लोग उन्हें एक साथ काफी पसंद करते थे. दोनों को पहली बार एक साथ स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में ‘ में देखा गया था, वहीं पर मिले और वहीं पर दोनों को प्यार हो गया था. फिर दोनों ने 2021 में शादी की और एक साथ स्मार्ट जोड़ी और बिग बॉस 17 में नजर आए.
करना चौथ पर अकेले दिखी थी ऐश्वर्या
हाल ही करवा चौथ के त्योहार पर भी ऐश्वर्या शर्मा को अकेले देखा गया था और तब से ही दोनों के अलग होने की खबरे चल रही हैं. कुछ दिनों पहले की बात करें तो ऐश्वर्या ने कहा था कि गलत बातों को न फैलाएं. उन्होंने कहा- “मैं काफी समय से चुप हूं इसलिए नहीं कि मैं कमजोर हूं बल्कि मैं अपनी शांति को प्रोटेक्ट कर रही हूं. लेकिन कुछ लोग अब भी नेगेटिव बोल रहे हैं, मेरी लाइफ है किसी के लिए कंटेंट नहीं.”