अरबाज खान (Arbaaz Khan) हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ के ट्रेलर रिलीज इवेंट में पहुंचे हुए थे. इस फिल्म में अरबाज़ लीड रोल में नजर आएंगे वहीं उनके अपोजिट रितुपर्णा सेनगुप्ता दिखाई देंगी. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर एक जोरदार वाकया हुआ, दरअसल ट्रेलर रिलीज के मौके पर एक रिपोर्टर ने अरबाज़ खान की फिल्म की जगह सलमान खान से जुड़े सवाल पूछने शुरू कर दिए. इसके बाद अरबाज ने अपनी स्टाइल में इस रिपोर्ट को जवाब दिया.
अरबाज ने कहा ‘मैं तेरे को जानता हूं सोहेल’
इन्स्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में अरबाज खान को कहते सुना जा सकता है, ‘क्या यहां सच में सलमान खान की बात करना ज़रूरी है ? ये सवाल उनका नाम लिए बगैर भी पूछा जा सकता था’. अरबाज का कहना था कि जब मौका उनकी फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ के ट्रेलर रिलीज का है तो सवाल इससे ही जुड़ा पूछा जाना चाहिए था. बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि अरबाज़ ने सीधे तौर पर इस पत्रकार का नाम लेते हुए कहा, ‘सोहेल मैं तेरे को बहुत पहले से जानता हूं, जब तक तुम ऐसे सवाल नहीं पूछ लेते तुम्हें चैन नहीं मिलता है. तुम सबके सवाल हो जाने देते हो उसके बाद बीच में कूद पड़ते हो’.
सलमान का नाम लेने पर भड़के अरबाज़
अरबाज़ ने रिपोर्टर से पूछा कि अपना सवाल फिर से पूछो जिसपर इस रिपोर्टर ने कहा कि हमें सलमान से जुड़े किस्सों के बारे में पता है. तब लगभग खीजते हुए अरबाज़ ने कहा कि क्या किस्से पता हैं ? और जब तुम्हें ये पता ही हैं तो इस बारे में सवाल क्यों पूछ रहे हो ?. बता दें कि अरबाज़ खान की फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ को नितिन वैध्य ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.