Jurassic World Rebirth Review: जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी की बहुप्रतीक्षित सातवीं फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ आज, 4 जुलाई 2025 को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से जबरदस्त हाइप था, और अब शुरुआती समीक्षाओं के मुताबिक यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती दिख रही है। फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ की घटनाओं के पांच साल बाद की कहानी पर आधारित यह नई कड़ी करीब 2 घंटे 14 मिनट लंबी है। डायरेक्टर गैरेथ एडवर्ड्स ने फिल्म को बेहतरीन तकनीक और थ्रिलिंग विजुअल्स के साथ पेश किया है।
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ एक हॉरर-एडवेंचर फिल्म
वहीं, कहानी डेविड कोएप ने लिखी है, जिन्होंने 1993 की पहली ‘जुरासिक पार्क’ फिल्म भी लिखी थी। ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ को एक हॉरर-एडवेंचर फिल्म के तौर पर पेश किया गया है जिसमें हर सीन में रोमांच बना रहता है। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस इतने खतरनाक हैं कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। VFX का काम शानदार है, जो डायनासोर की दुनिया को और भी जीवंत बना देता है।
क्या है फिल्म की स्टारकास्ट?
फिल्म में स्कारलेट जोहानसन मुख्य भूमिका में हैं, जो ‘जोरा बेनेट’ का किरदार निभा रही हैं। उनके साथ जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड और महेर्शला अली अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। खासकर रूपर्ट फ्रेंड ने विलेन के किरदार में जबरदस्त छाप छोड़ी है। दर्शकों और समीक्षकों ने न सिर्फ फिल्म के विजुअल्स की तारीफ की है, बल्कि इसकी तेज रफ्तार कहानी, दमदार अभिनय और बेहतरीन निर्देशन को भी सराहा है। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ एक ऐसी फिल्म है जो आपको शुरुआत से अंत तक सीट से हिलने नहीं देगी।