Bihar Election 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) के पहले चरण (First Phase)के लिए मतदान जारी है. पहले चरण में 18 जिलों के 121 सीटों पर आज मतदान चल रहा है. वैशाली में भी आज मतदान हो रहा है. इस बीच कुछ खास तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. बिहार चुनाव के मतदान के लिए एक वोटर केदार यादव (Kedar Yadav) वैशाली के भगवानपुर में भैंस पर सवार होकर मतदान के लिए पहुंचा.
भैंस पर सवार होकर पहुंचे केदार यादव
लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता माने जाने वाले केदार यादव इस चुनाव में चर्चा का केंद्र रहें. उनके साथ चल रही महिलाओं ने लोकगीत गाकर अपने इस सफर को और भी ज्यादा खास बना दिया. चुनावी माहौल में एक सांस्कृतिक रंग घुल गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि “पांच साल बाद लोकतंत्र का महापर्व आया है. आज गाड़ी नहीं मिली तो किसान होने के नाते भैंस पर सवार होकर मतदान करने आए हैं.” उन्होंने बताया कि उनका मतदान केंद्र (यहां से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्कूल में है. ऐसे में वाहन का इंतजार करने की बजाय उन्होंने भैंस पर सवार होकर आना उचित समझा. हाथ में लाठी और भैंस की पीठ पर सवार केदार का काफिला काफी ज्यादा दिलचस्प रहा.
*बिहार इलेक्शन फेज़ 1 वोटिंग*:
*टेक्नोलॉजी और मॉडर्न जमाने में भैंस पर बैठकर वोट डालने पहुँचा शख्स*
देखें बिहार चुनाव का अलग अनोखा स्टाइल pic.twitter.com/4tTaEbeyHS— Rajnitik Kranti (@RajnitikKranti) November 6, 2025
लालू के बेहद करीबी हैं केदार
बता दें कि केदार यादव सिर्फ अपने कारनामों के लिए नहीं जाने जाते हैं. बल्कि वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. लालू यादव जब भी इस रास्ते से गुजरते हैं, तो उनका काफिला हर हाल में केदार के लिए रोका जाता है.