Home > Chunav > ‘RJD अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी’ अब ऐसा क्या कर गए तेजस्वी जो विजय सिन्हा भड़क उठे?

‘RJD अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी’ अब ऐसा क्या कर गए तेजस्वी जो विजय सिन्हा भड़क उठे?

Bihar Chunav 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि "RJD के लोगों की मानसिकता अभी भी बूथ कैप्चरिंग की है.

By: Heena Khan | Published: November 6, 2025 11:47:06 AM IST



Bihar Vidhan Sabha 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. वहीं सुबह 7 बजे से प्रदेश की जनता पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची हुई है. इस समय जो सीट सबसे हॉट मानी जा रही है उनमे महुआ, लखीसराय, छपरा, तारापुर और रघोपुर शामिल हैं. वहीं आज जनता तय करेगी कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और कौन उनके इलाके का भार संभालेगा. इस बीच  बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने वोट  डालने के बाद RJD पर निशाना साधा और तीखा बयान दिया है. चलिए जान लेते हैं उन्होंने क्या कहा? 

RJD पर बोला हमला 

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि “RJD के लोगों की मानसिकता अभी भी बूथ कैप्चरिंग की है, लेकिन जनता, मतदाता मालिक हैं. RJD और कांग्रेस अराजकता के प्रतीक हैं और बूथ कैप्चरिंग से बाज नहीं आते… शायद वे भूल गए हैं कि बिहार में सुशासन है और आतंकवाद और उग्रवाद खत्म हो गया है और अब अपराध की बारी है.

गुंडाराज से करेंगे मुक्त-विजय सिन्हा 

केवल यही नहीं बल्कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम भी हिस्सा ले रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में ही हम अपने वोट से देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को चुनते हैं. हम बिहार को जंगलराज और गुंडाराज से मुक्त करेंगे. मतदान बहुत ही सहज तरीके से हो रहा है. यह बिहार का सम्मान बढ़ाने के लिए है, हर बिहारी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए.

पहला चरण क्यों है इतना रोमांचक? यहां जानिए बिहार चुनाव की 10 दिलचस्प बातें

‘वोट चोर-वोट चोर’, पोलिंग बूथ पर लगे नारे, तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में EVM पड़ी बीमार

Advertisement