Home > विदेश > क्या सचमुच भारत ने खत्म किया था F-16 फाइटर जेट? भारत-पाकिस्तान टकराव पर Trump ने किया नया दावा

क्या सचमुच भारत ने खत्म किया था F-16 फाइटर जेट? भारत-पाकिस्तान टकराव पर Trump ने किया नया दावा

Trump Claims 8 planes Shot Down: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पाक टकराव को लेकर फिर से एक नया दावा किया है, इस दावें में उन्होंने 8 प्लेन का जिक्र भी किया है.

By: Shristi S | Published: November 6, 2025 10:58:01 AM IST



Donald Trump on F-16 jet Controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मई 2025 के सैन्य टकराव को लेकर नया दावा किया है. ट्रंप ने कहा है कि उस संघर्ष के दौरान कुल 8 लड़ाकू विमान गिराए गए थे, और उन्होंने इस संघर्ष को रोकने का श्रेय खुद को दिया है. यह बयान इसलिए चर्चा में है क्योंकि ट्रंप पहले भी ऐसे दावे कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पहली बार “8 विमानों” की बात कही है.

 क्या है ट्रंप का नया दावा ?

एक सार्वजनिक संबोधन के दौरान ट्रंप (Trump) ने कहा कि मैंने 8 युद्ध खत्म किए हैं.  मैंने देखा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया था… 8 प्लेन गिरा दिए गए थे. आठवां बुरी तरह क्षतिग्रस्त था. मैंने कहा कि अगर तुम दोनों नहीं रुके, तो मैं किसी भी तरह की ट्रेड डील नहीं करूंगा. फिर दोनों देशों ने युद्ध रोक दिया.  ट्रंप का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि उन्होंने दोनों देशों पर आर्थिक दबाव डालकर तनाव को कम करने की कोशिश की थी. उन्होंने यहां तक कहा कि टैरिफ युद्ध रोकने में अहम साबित हुआ.

क्यों बदलते रहे ट्रंप के आंकड़े?

ट्रंप इससे पहले कई मौकों पर इस संघर्ष का जिक्र कर चुके हैं. प्रारंभ में उन्होंने कहा था कि 7 फाइटर जेट गिराए गए, लेकिन अब उन्होंने संख्या बढ़ाकर 8 कर दी है. विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप अक्सर अपने बयानों में आंकड़े बदलते रहते हैं, जिससे उनके दावे को लेकर सवाल उठते हैं. हालांकि, भारत की ओर से यह हमेशा कहा गया है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक F-16 विमान को मार गिराया था, जबकि पाकिस्तान इस दावे को खारिज करता रहा है.

क्या आठवां विमान F-16 था?

ट्रंप ने अपने ताज़ा बयान में कहा कि आठवां प्लेन बुरी तरह घायल था. यह वाक्य कई विशेषज्ञों के लिए दिलचस्प है. भारत ने उस समय दावा किया था कि उसने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को निशाना बनाया था. ऐसे में ट्रंप का यह बयान अप्रत्यक्ष रूप से भारत के दावे को समर्थन देता दिखाई देता है. अगर ट्रंप का “आठवां प्लेन” F-16 था, तो यह पहली बार होगा जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस घटना की अप्रत्यक्ष स्वीकारोक्ति की है.

Advertisement