Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19: फरहाना ने उड़ाया मजाक-कौन हो तुम? भड़क गए गौरव खन्ना, दिया मुंहतोड़ जवाब

Bigg Boss 19: फरहाना ने उड़ाया मजाक-कौन हो तुम? भड़क गए गौरव खन्ना, दिया मुंहतोड़ जवाब

फरहाना गौरव का मजाक उड़ाते हुए उनपर तंज कसते हुए उनके प्रोफेशन पर सवाल उठाती हैं और कहती हैं-आपको जानता कौन है?

By: Kavita Rajput | Published: November 6, 2025 10:28:13 AM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19)  का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और फरहाना भट्ट (farhana Bhatt) के बीच जमकर कहासुनी होते हुए नजर आ रही है. बिग बॉस के घर में गौरव पहली बार इस कदर आपा खोते दिखेंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था लेकिन इस बार उनका गुस्सा सांतवें आसमान पर है. नए प्रोमो में अपकमिंग कैप्टेंसी टास्क के दौरान बवाल की झलक दिखाई गई है. इस टास्क में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट गौरव खन्ना का तब मजाक उड़ाती हुई नजर आती हैं जब वह शहबाज़ बदेशा की वजह से टास्क से आउट होते नजर आते हैं. फरहाना गौरव का मजाक उड़ाते हुए उनपर तंज कसते हुए उनके प्रोफेशन पर सवाल उठाती हैं और कहती हैं-आपको जानता कौन है? 

फरहाना ने उड़ाया गौरव का मजाक

वहीं तान्या गौरव पर निशाना साधते हुए नीलम से कहती हैं-अब जीके (गौरव खन्ना) क्या करेगा? इसके बाद गौरव भड़क जाते हैं औए कहते हैं-जीके यहीं रहेगा और तू भी देखेगी. वो जितनी ताली बजाए, मैं शो में रहूंगा. इसके बाद फरहाना कहती है, कौन हो तुम? टीवी के सुपरस्टार के साथ क्या हो गया भाई? गौरव इसका गुस्से में जवाब देते हैं, पावर ऑफ़ टेलीविजन दिखाऊंगा, हां हूं मैं टीवी का सुपरस्टार, यहां का, फिनाले में खड़े होकर ताली बजाएगी मेरे लिए देखना. तू जानी जाएगी कि तू मेरे सीजन में आई थी.

Bigg Boss 19: फरहाना ने उड़ाया मजाक-कौन हो तुम? भड़क गए गौरव खन्ना, दिया मुंहतोड़ जवाब

अभिषेक-कुनिका में भी हुई खूब बहस

इससे पहले एक बार फिर कुनिका और अभिषेक बजाज के बीच घर में जमकर कहासुनी देखने को मिली. कुनिका ने अभिषेक को अश्नूर का पालतू कुत्ता कह दिया. इतना ही नहीं उन्होंने अश्नूर से अभिषेक की नजदीकियों पर भी कई कमेंट किए. कुनिका ने अभिषेक को बुड्ढा कहा जो कि अश्नूर जैसी छोटी लड़की के साथ इश्क लड़ा रहा है. 

Advertisement