Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > जब डायरेक्टर ने डाले डोरे, कमरे में घुसकर की ऐसी हरकत, Farah Khan ने मारी लात और…

जब डायरेक्टर ने डाले डोरे, कमरे में घुसकर की ऐसी हरकत, Farah Khan ने मारी लात और…

हाल ही में 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में फराह ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ भी हैरेसमेंट की कोशिश हुई है.

By: Kavita Rajput | Published: November 6, 2025 7:34:51 AM IST



फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने काफी छोटी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. वह 15 साल की उम्र से काम करने लग गई थीं क्योंकि उनके पिता कामरान खान की फिल्म ‘ऐसा भी होता है’ फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद परिवार को आर्थिक तौर पर काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं. हाल ही में टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में फराह ने अपनी स्ट्रगल के बारे में बात की. साथ ही ये भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ भी हैरेसमेंट की कोशिश हुई है.

जब डायरेक्टर ने डाले डोरे, कमरे में घुसकर की ऐसी हरकत, Farah Khan ने मारी लात और…  

डायरेक्टर ने की थी डोरे डालने की कोशिश

फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली बाकी महिलाओं की तरह फराह को भी हैरेसमेंट से गुजरना पड़ा है. फराह ने चैट शो में खुलासा करते हुए कहा कि जब वह एक फिल्म में बतौर कोरियोग्राफर काम कर रही थीं तो एक डायरेक्टर की उनपर गंदी नजर थी और वह उनपर डोरे डालने की भरपूर कोशिश कर रहा था. फराह ने कहा, वह शूटिंग के बाद मेरे कमरे में आया और मुझसे गाना वगैरह डिस्कस करने लगा, मैं तब बेड पर लेटी हुई थी और वो वहीं आकर बैठ गया, मैंने उसे लात मारी. फराह ने कहा, ट्विंकल ने भी ये घटना अपनी आंखों से देखी है क्योंकि उस समय वो भी वहां मौजूद थी. तब ट्विंकल ने भी हामी भरते हुए कहा, हां, वो फराह के पीछे हाथ धोकर पड़ा था. फराह ने उसे लात मारी थी. ये हुआ था, मैं इस बात की गवाह हूं.  

फराह ने झेली आर्थिक तंगी

फराह ने शो में अपनी फाइनेंशियल स्ट्रगल के बारे में भी बात की और कहा कि बचपन में इतनी आर्थिक तंगी देख ली कि अब उन्हें इतनी सक्सेस के बावजूद हर दिन काम करने में ही अच्छा लगता है. फराह ने कहा, पता नहीं मुझमें कहा से इतनी एनर्जी आती है लेकिन मुझे लगता है कि ये इनसिक्योरिटी है जब आपने अपने बचपन में पैसे के लिए खूब स्ट्रगल किया हो. मैं हर दिन काम पर इसलिए जाती हूं ताकि अपने बच्चों के लिए और ज्यादा पैसे जोड़ पाऊं.  

Advertisement