ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने पिछले दिनों चीटिंग को लेकर अपनी राय दी थी जिसपर बवाल मच गया था. अब उन्होंने अफेयर्स को लेकर एक और बयान दिया है जिसने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हाल ही में उनके चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में अनन्या पाण्डेय और फराह खान बतौर गेस्ट पहुंचीं जहां ट्विंकल ने कह दिया कि बूढ़े लोग अपने अफेयर छुपाने में माहिर होते हैं.

अफेयर्स पर हुई बात
दरअसल, शो के एक सेगमेंट में किसी स्टेटमेंट पर एग्री और डिसएग्री करना होता है. इस बार एक स्टेटमेंट था, यंग लोगों की अपेक्षा बूढ़े लोग अफेयर छुपाने में माहिर होते हैं. इस स्टेटमेंट पर ट्विंकल, फराह और अनन्या ने हामी भरी जबकि काजोल इस बात से सहमत नहीं दिखीं. ट्विंकल ने कहा, बूढ़े लोग इस मामले में आगे हैं क्योंकि उन्होंने काफी प्रैक्टिस की हुई होती है. काजोल ने इस बात पर असहमति जाहिर करते हुए कहा, मेरे हिसाब से यंग लोग अपनी लाइफ में चल रही कोई भी चीज छुपाने में ज्यादा माहिर होते हैं, फिर चाहे वो अफेयर्स ही क्यों न हों. हालांकि, अनन्या पाण्डे ने कहा, जो भी है, सोशल मीडिया की वजह से सामने आ ही जाता है. शो में अगला स्टेटमेंट था, आजकल के बच्चे पार्टनर्स कपड़ों से भी तेजी से बदलते हैं. इस बात से भी ट्विंकल सहमत नजर आईं और फराह, काजोल और अनन्या असहमत. ट्विंकल ने कहा, ये अच्छी चीज़ है क्योंकि हमारे टाइम में तो लोग सोचते थे, लोग क्या सोचेंगे, हम ऐसा नहीं कर सकते. ये इतनी जल्दी पार्टनर्स बदल रहे हैं मगर अब ये अच्छी चीज़ है.
चीटिंग को ठहराया था सही
इससे पहले चैट शो के एक एपिसोड में ट्विंकल ने रिश्ते में फिजिकल चीटिंग को सही ठहराते हुए कहा था, रात गई बात गई.फिजिकल से इमोशनल चीटिंग ज्यादा बुरी होती है. काजोल ने भी इस बात पर सहमति जताई थी. इस बात पर ट्विंकल और काजोल दोनों को ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था.