Home > विदेश > दुनिया को चीन-ताइवान में उलझाकर, ट्रंप ने बना डाला इस देश पर हमले का सॉलिड प्लान; खुद के अधिकारी ने खोली पोल

दुनिया को चीन-ताइवान में उलझाकर, ट्रंप ने बना डाला इस देश पर हमले का सॉलिड प्लान; खुद के अधिकारी ने खोली पोल

US-Venezuela Tension: अमेरिका के पूर्व रक्षा खुफिया अधिकारी फिलिप इन्ग्राम ने वेनेजुएला को लेकर ट्रंप के सैन्य प्लान का खुलासा किया है.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 6, 2025 3:04:24 AM IST



Donald Trump On Venezuela: अमेरिका के पूर्व रक्षा खुफिया अधिकारी फिलिप इन्ग्राम ने खुलासा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास वेनेजुएला पर सैन्य हमले का सीक्रेट प्लान तैयार है. जबकि ट्रंप ने हाल ही में ऐसे किसी भी हमले की योजना से इनकार किया था. इन्ग्राम ने यूट्यूब शो “बैटल प्लान्स एक्सपोज्ड” में बताया कि ट्रंप की रणनीति केवल ड्रग्स के खिलाफ नहीं, बल्कि एक पूर्ण अमेरिकी सैन्य आक्रमण की तैयारी है.

वेनेजुएला को लेकर ट्रंप का प्लान

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने कैरेबियन सागर में नशा तस्करी विरोधी अभियानों के नाम पर हाल के महीनों में कई बमबारी की, लेकिन उनका असली निशाना वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो हैं. अमेरिका ने मादुरो सरकार पर ड्रग तस्करी फैलाने और गैंगस्टर पैराडाइज बनाने का आरोप लगाया है. इन्ग्राम का दावा है कि अमेरिका ने नौसेना और वायुसेना को पहले ही वेनेजुएला के पास तैनात कर दिया है.

CIA को सीक्रेट मिशन की अनुमति

इन्ग्राम के अनुसार, ट्रंप अब 200 साल पुरानी मोनरो डॉक्टराइन को फिर से लागू कर रहे हैं, जिसके तहत अमेरिका चाहता है कि पश्चिमी गोलार्ध में किसी विदेशी ताकत का हस्तक्षेप न हो. उन्होंने बताया कि ट्रंप ने CIA को सीक्रेट मिशन की अनुमति दे दी है — जिसके तहत अमेरिकी एजेंसियां विपक्षी समूहों को फंड दे रही हैं, लोकल एजेंट भर्ती कर रही हैं और प्रचार फैलाकर मादुरो के खिलाफ सेना में असंतोष पैदा करने की कोशिश कर रही हैं.

भारत के आगे झुकी यूनुस सरकार, जाकिर नाइक को लेकर लिया बड़ा फैसला; इस्लामिक कट्टरपंथियों के उड़े होश

अमेरिकी सेना ने भी कर ली तैयारी

अमेरिकी सेना की खुले तौर पर भी तैयारी दिखाई दे रही है. दर्जनों युद्धपोत, F-35 फाइटर जेट्स, मिसाइल डेस्ट्रॉयर और हजारों मरीन सैनिक पहले ही तैनात हैं. हाल में अमेरिकी युद्धपोत USS Gravely वेनेजुएला से मात्र 7 मील दूर देखा गया, जिसे इन्ग्राम ने समुद्री नाकाबंदी बताया.

साइबर वॉर से होगी शुरूआत

इन्ग्राम के अनुसार, यह हमला साइबर वॉर से शुरू होगा — अमेरिका पहले वेनेजुएला की बिजली, इंटरनेट और सैन्य नेटवर्क ठप करेगा, फिर अंदर से CIA एजेंट और सैनिक मादुरो व उनके करीबी नेताओं को निशाना बनाएंगे. उनका कहना है कि अमेरिका देश पर कब्जा नहीं करेगा, बल्कि आर्थिक नियंत्रण के ज़रिए मादुरो सरकार को कमजोर करेगा. अब बस इंतजार है ट्रंप के अंतिम आदेश का.

दिल्ली का प्रदूषण कम करने के लिए चीन ने बढ़ाया मदद का हाथ, कहा- ‘हम अपनी यात्रा आपके साथ साझा करना चाहते हैं’

Advertisement