Home > मनोरंजन > टीवी > बीवी-बच्चे को दूसरे शहर में छोड़, दूसरी पत्नी संग रहता है टीवी एक्टर, जासूस का सनसनीखेज खुलासा

बीवी-बच्चे को दूसरे शहर में छोड़, दूसरी पत्नी संग रहता है टीवी एक्टर, जासूस का सनसनीखेज खुलासा

न्या ने हालिया खुलासा एक बड़े टीवी सेलिब्रिटी को लेकर किया है और बताया है कि टीवी इंडस्ट्री के इस बड़े एक्टर की दो पत्नियां हैं.

By: Kavita Rajput | Published: November 5, 2025 6:59:59 PM IST



प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी (Tanya Puri) ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बड़े ही सनसनीखेज खुलासे किए हैं. हाल ही में रेडियो होस्ट और फिल्म समीक्षक सिद्धार्थ कानन (Siddharth Kannan) के पॉडकास्ट में तान्या ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े खुलासे किए. तान्या ने हालिया खुलासा एक बड़े टीवी सेलिब्रिटी को लेकर किया है और बताया है कि टीवी इंडस्ट्री के इस बड़े एक्टर की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी और एक बच्चे के होते हुए भी इसने दूसरी शादी की और दूसरी पत्नी को उसके इस रिलेशन के बारे में लंबे समय तक कोई जानकारी नहीं थी.  जब इस एक्टर की दूसरी वाइफ ने उनसे संपर्क किया तब सारा सच सामने आया. 

बीवी-बच्चे को दूसरे शहर में छोड़, दूसरी पत्नी संग रहता है टीवी एक्टर, जासूस का सनसनीखेज खुलासा

अलग-अलग शहरों में रहती हैं दोनों पत्नियां 

तान्या बताती हैं इस पॉपुलर टीवी एक्टर ने पहली वाइफ के होते हुए दूसरी शादी की थी. जिससे शादी हुई वो भी एक एक्ट्रेस हैं जिन्हें ये नहीं पता था कि पति पहले से शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया है. मजेदार बात ये है कि ये टीवी एक्टर अपनी दूसरी पत्नी के पैसों से पहली पत्नी और बच्चे को पैसे भिजवाता था. तान्या बताती हैं कि इस टीवी एक्टर की पहली पत्नी किसी दूसरे शहर में रहती हैं जहां ये अपनी पहचान छिपाकर जाता था और दूसरे नाम से रहता था. 

 पहली वाइफ को पता था सबकुछ

तान्या बताती हैं कि एक्टर की पहली वाइफ को ये अच्छी तरह से पता था कि पति ने दूसरी शादी की है. यहां तक कि उनका बच्चा भी इस बारे में जानता था लेकिन ये दोनों चुप थे. जब इस पूरे मामले के बारे में एक्टर की दूसरी पत्नी को पता चला तब उन्होंने अपनी डिग्निटी के खातिर इस रिश्ते को खत्म करना बेहतर समझा.

Advertisement