Home > खेल > IND vs SA सीरीज के लिए इस धुरंधर की टीम में वापसी पक्की! जानिए किसकी होने वाली है छुट्टी?

IND vs SA सीरीज के लिए इस धुरंधर की टीम में वापसी पक्की! जानिए किसकी होने वाली है छुट्टी?

IND vs SA: टीम का अगला मिशन होगा द.अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना. इस सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक तूफानी खिलाड़ी की वापसी होने वाली है.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 5, 2025 5:27:46 PM IST



IND vs SA: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम का अगला मिशन होगा द.अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना. इस सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने वाली है. जल्दी ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी होने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि द.अफ्रीका के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में एक तूफानी खिलाड़ी की वापसी हो सकती है.  ये खिलाड़ी द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में धमाल मचा सकता है, कमाल कर सकता है. क्योंकि इस खिलाड़ी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से गर्दा उड़ाया है.

द.अफ्रीका के खिलाफ होगी तूफानी खिलाड़ी की वापसी

द.अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो सकती है. पंत को ना तो एशिया कप के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया था, ना ही वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेली थे और फिर ना ही पंत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुना गया. ऐसा नहीं था कि पंत को टीम से बाहर किया गया था. पंत चोट के चलते इन सभी सीरीज में नहीं खेल पाए थे. लेकिन हाल ही में पंत ने द.अफ्रीका-ए के खिलाफ मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर दी और उसमें पंत के बल्ले से 90 रनों की पारी भी देखने को मिली थी. ऐसे में अब द.अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीड के लिए पंत का सेलेक्शन कंफर्म माना जा रहा है.   

ये भी पढ़ें- ICC ODI RANKINGS: रोहित शर्मा का जलवा बरकरार, शुभमन गिल और बाबर आज़म को नुकसान, इस खिलाड़ी ने मारी लंबी छलांग

पंत को कैसे लगी चोट?

ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्रिस वोक्स की गेंद पर चोट लग गई थी. पंत की ये चोट इतनी दर्दनाक थी कि वो खुद चलकर मैदान से बाहर भी नहीं जा पा रहे थे. इसी चोट की वजह से पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का एक मैच मिस भी किया था. ऐसे में उनकी जगह  पर टीम में एन. जगदीशन को मौका दिया गया थ, जो पिछली सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. तो चूंकि अब पंत पूरी तरह से फिट हो गए हैं तो ऐसे में एन. जगदीशन को टीम से बाहर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS, 4th T-20I, Pitch Report: चौथे टी-20 में बल्लेबाज़ों की होगी बल्ले-बल्ले या फिर गरजेंगे तेज़ गेंदबाज़? जानिए कैसा रहेगा पिच का मिज़ाज?

Advertisement