Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Roi Roi Binale Box Office Collection: Zubeen Garg की आखिरी फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 दिन में बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं मूवी

Roi Roi Binale Box Office Collection: Zubeen Garg की आखिरी फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 दिन में बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं मूवी

Roi Roi Binale Box Office Collection Day 5: फेमस सिंगर जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म रोई रोई बिनाले सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद 5 दिनों में लगभग 10 करोड़ की कमाई कर डाली है.

By: Prachi Tandon | Published: November 5, 2025 4:38:32 PM IST



Zubeen Garg Roi Roi Binale Total Box Office Collection: दिग्गज और दिवंगत सिंगर जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) स्टारर फिल्म रोई रोई बिनाले ने असमिया सिनेमा को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है. जुबिन गर्ग की फिल्म ने असमिया सिनेमा को उस मुकाम पर पहुंचा दिया है, जो कभी इंडस्ट्री ने देखा नहीं था. जुबिन गर्ग स्टारर फिल्म जब से रिलीज हुई है असम राज्य के सभी सिनेमाघरों में खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है. रोई रोई बिनाले 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फर्स्ट डे फर्स्ट शो से ही इस फिल्म को लेकर फिल्मी फैंस में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इसी का फायदा मेकर्स को मिल रहा है और फिल्म जमकर कमाई कर रही है. 

रोई रोई बिनाले ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा रिकॉर्ड

31 अक्टूबर को रिलीज हुई जुबिन गर्ग (Zubeen Garg Movie) की आखिरी फिल्म रोई रोई बिनाले ने पहले दिन 1.85 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़, तीसरे दिन 2.85 करोड़ और चौथे दिन फिल्म ने 1.62 करोड़ का बिजनेस किया था. सैकनिल्क के मुताबिक, भारत में अब तक जुबिन गर्ग की फिल्म ने 9.44 करोड़ की कमाई की है. 

फिल्म बिजनेस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि अगर रोई रोई बिनाले फिल्म 10 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लेती है तो 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली असमिया फिल्म बन जाएगी. 

ये भी पढ़ें: हां पीती हूं…Tanya Mittal की संस्कारी इमेज है झूठी! शहबाज के भड़काने पर कबूली सिगरेट पीने की बात

जुबिन गर्ग की फिल्म से पहले किस मूवी ने तोड़ा रिकॉर्ड?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबिन गर्ग (Zubeen Garg Roi Roi Binale) स्टारर रोई रोई बिनाले से पहले साल 2019 में जतिन बोरा की फिल्म रत्नाकर ने 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. आईएमडीबी के मुताबिक, रोई-रोई बिनाले 5 करोड़ के बजट में बनी थी. कमाल की बात यह है कि फिल्म ने 5 दिन में ही अपने बजट से लगभग दो गुना कमाई कर ली है. वहीं, अगर रोई रोई बिनाले इसी तरह कमाई करती रही तो जल्द ही असम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.

बता दें, जुबिन गर्ग की फिल्म को सिर्फ असम नहीं, बल्कि भारत के कई राज्यों में रिलीज किया गया है. जिनमें भोपाल, गोवा, लखनऊ, जयपुर और अन्य राज्य भी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: 5 रुपये की इलायची बनी Salman Khan के लिए जंजाल! पैसा कमाने के चक्कर में कर दिया नया कांड

Advertisement