Home > भोजपुरी > साड़ी का पल्लू हटाया और ब्लाउज पर पानी गिराया, एक्टर की गोद बैठ एक्ट्रेस ने…

साड़ी का पल्लू हटाया और ब्लाउज पर पानी गिराया, एक्टर की गोद बैठ एक्ट्रेस ने…

Bold Video Viral भोजपुरी एक्ट्रेस का एक ऐसा क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे देखने से पहले कमरे की कुंडी जरूर लगा लें. वायरल क्लिप में एक्ट्रेस साड़ी का पल्लू हटाती और ब्लाउज पर पानी गिराकर एक्टर के साथ इंटीमेट होती नजर आ रही हैं.

By: Team InKhabar | Published: November 5, 2025 4:03:48 PM IST



Bhojpuri Actors Erotic Video Viral: फिल्मी सितारों की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लोगों को पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी रहती है. यही वजह है कि जब भी किसी एक्टर या एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जुड़ा कोई अपडेट सामने आता है तब लोगों की नजरें उससे हट नहीं पाती हैं. वहीं, अगर किसी एक्टर या एक्ट्रेस के प्राइवेट मोमेंट सामने आ जाएं तो बवाल ही मच जाता है. हाल में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो नामी भोजपुरी स्टार्स बेपरवाह होकर हदें पार करते दिखाई दे रहे हैं. 

भोजपुरी एक्ट्रेस का इंटीमेट वीडियो वायरल 

भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वालीं आम्रपाली दुबे का हद से ज्यादा बोल्ड एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी साड़ी का पल्लू गिराती और ब्लाउज पर पानी गिराती दिख रही हैं. अगर आम्रपाली के बोल्ड और इंटीमेसी से भरे वीडियो का जिक्र सुनकर ऐसा सोच रहे हैं कि यह एक्ट्रेस का पर्सनल वीडियो है तो यहीं रुक जाइए. जी हां, क्योंकि आम्रपाली का यह प्राइवेट नहीं बल्कि दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ के साथ गाने का वीडियो है. 

आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने पार की हदें 

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक कमरे में हैं. जहां वह अपनी सुहागरात यानी शादी के बाद पहली रात गुजारने जा रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस कभी निरहुआ के गले लगती हैं, तो कभी उनकी गोद में बैठकर रोमांस कर रही हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का यह पलंगतोड़ डांस देखने से पहले कमरे के दरवाजे की कुंडी जरूर लगा लें. 

बता दें, आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना जवानी भईल आग लगभग 3 साल पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. यह गाना आज भी इतना पसंद किया जाता है कि लोग इसे बार-बार रिपीट पर देखते हैं. 

ये भी पढ़ें: ‘गोद में बच्चा…’, Pawan Singh ने कराया अबॉर्शन, मां न बनने पर छलका Jyoti Singh का दुख

आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी है वायरल

भोजपुरी फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों को आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी खूब पसंद आती है. यही वजह है कि आम्रपाली और निरहुआ ने एक साथ कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. दोनों भोजपुरी स्टार्स ने निरहुआ हिंदूस्तानी, निरहुआ रिक्शेवाला, पटना से पाकिस्तान, निरहुआ चलह ससुराल, लल्लू की लैला, निरहुआ चहल लंदन, सिपाही और दुल्हा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में काम किया है. 

ये भी पढ़ें: पल्लू गिराया, बिस्तर पर…भोजपुरी एक्ट्रेस का बेडरूम Video हुआ ‘लीक’

Advertisement