Voter ID Card Address Change Process in Hindi : भारत में मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है. इसके लिए वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. ये कार्ड न केवल चुनावों में वोट देने के लिए यूज होता है, बल्कि पहचान पत्र के रूप में भी मान्य होता है. अगर आपके वोटर आईडी कार्ड पर पुराना पता दर्ज है और अब आप कहीं और रहते हैं तो इसे बदलना काफी आसान है, आइए जानते हैं. नीचे दिए गए तरीके से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपना पता अपडेट कर सकते हैं.
ऑफलाइन तरीके से पता बदलने का प्रोसेस
अगर आप ऑफलाइन तरीका अपनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:
सबसे पहले अपने क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय (Election Office) में जाएं.
वहां आपको फॉर्म-8 भरना होगा.
फॉर्म के साथ अपने नए पते का प्रमाण (Address Proof) लगाना जरूरी है.
सभी डॉक्यूमेंट को सही तरीके से भरकर जमा करें.
जांच के बाद निर्वाचन अधिकारी आपके वोटर आईडी कार्ड पर नया पता अपडेट कर देंगे.
पता बदलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट: बिजली, पानी या गैस का बिल, आधार कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक और पासपोर्ट. इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट पते के प्रमाण के रूप में जमा किया जा सकता है.
ऑनलाइन तरीके से पता बदलने की प्रोसेस
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना चाहते हैं, तो यह तरीका अपनाएं:
सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट [https://eci.gov.in](https://eci.gov.in) पर जाएं.
वेबसाइट पर Electors सेक्शन में जाकर Update your details in Electoral Roll पर क्लिक करें.
यहां आपको Form-8 भरने का ऑप्शन मिलेगा, उसे चुनें.
इसके बाद Shifting of residence/correction of entries वाले विकल्प को चुनें.
अब अपना राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें और Next पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
अपना नया पता भरें और उससे संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.
अंत में Declaration भरें, कैप्चा डालें और फॉर्म सबमिट कर दें.
इस तरह आपकी ऑनलाइन रिक्वेस्ट निर्वाचन आयोग तक पहुंच जाएगी. कुछ दिनों में जांच पूरी होने के बाद आपका पता वोटर आईडी कार्ड में अपडेट कर दिया जाएगा.
वोटर आईडी कार्ड में सही पता होना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये न केवल मतदान में बल्कि अन्य सरकारी कामों में भी जरूरी पहचान पत्र के रूप में काम आता है. चाहे आप ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाएं या ऑनलाइन, दोनों ही तरीके सरल और सुरक्षित हैं.