Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होती रहती हैं. कभी-कभी हंसी मजाक वाले वीडियो देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, तो कई वीडियो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर बवाल काट रहा है. इस वीडियो में शादी के बाद घर में हुए हंगामे को दिखाया गया है. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दुल्हन के कमरे से उसका आशिक बाहर आया जो उसके बेड में छिपा हुआ था. यह देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं.
दुल्हन के कमरे में पहुंचा आशिक
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक घर में अफरा-तफरी मची हुई है. कुछ लोग कमरे में घेरा लगाकर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. सभी भीतर किसी को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ ही समय में माहौल एकदम गरमा जाता है. जानकारी के मुताबिक, घरवालों को नई नवेली दुल्हन पर शक हुआ था. इसी कारण उन्होंने कमरे की तलाशी लेना शुरु किया. यह घटना नई शादी के बाद किसी परिवार में हुई. वीडियो में बेड की भीतर छिपा आशिक साफ नजर आ रहा है.
Extra-Marital affair Kalesh (This guy got caught hiding inside Bed at his Married Girlfriend’s Place) pic.twitter.com/DdaFYMLFyT
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 5, 2025
लाठी-डंडे से की गई आशिक की पिटाई
इसके बाद पूरे कमरे में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. परिनार वालों ने लाठी-डंडे से आशिक की धुनाई कर दी. जिसके बाद वह दर्द से कराहने लगा. वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, दुल्हन की नई नई शादी हुई थी और उसने अपने आशिक को कमरे में मिलने के लिए बुलाया था. इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- बहुत कुटाई होगी अब. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इतनी हिम्मत ये लोग कोई सही काम करने में क्यों नहीं दिखाते???
सरकारी आवास में प्रेमिका के साथ ‘वो वाला’ कांड कर रहे थे सीओ, तभी आ धमकी पत्नी; फिर जो हुआ…