Home > Chunav > Bihar Chunav: 1 घर 500 वोटर्स! हरियाणा में कितने वोट हुए चोरी? Rahul Gandhi ने बिहार चुनाव से पहले किया ‘पर्दाफाश’

Bihar Chunav: 1 घर 500 वोटर्स! हरियाणा में कितने वोट हुए चोरी? Rahul Gandhi ने बिहार चुनाव से पहले किया ‘पर्दाफाश’

Bihar Chunav 2025: बिहार में मतदान से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे-ऐसे खुलासे किए गए जो सच में हैरान कर देने वाले थे.वोट चोरी के मुद्दे पर होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को "एच फाइल्स" नाम दिया गया है.

By: Heena Khan | Published: November 5, 2025 1:10:39 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिर्फ प्रदेश मे ही नहीं बल्कि हरियाणा से लेकर यूपी तक सियासी घमासान मचा दिया है. दरअसल, बिहार में मतदान से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे-ऐसे खुलासे किए गए जो सच में हैरान कर देने वाले थे.वोट चोरी के मुद्दे पर होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को “एच फाइल्स” नाम दिया गया है. कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो पोस्ट किया. राहुल गांधी का वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा, “हाइड्रोजन बम आ रहा है.” वहीं हम आपको बताएंगे राहुल गांधी ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर क्या-क्या दावे किए हैं.

हरियाणा में कितने वोटों की हुई चोरी ? 

वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 22 वोटर कार्ड एक ही नाम के थे. एक ही लड़की के 22 वोटर कार्ड मिले. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि लड़की ने 10 मतदान केंद्रों पर वोट डाला था. इस तरह हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हो गए. मतदाता सूची में यह गड़बड़ी कैसे हुई? फॉर्म 6 और 7 के ज़रिए वोट चोरी हुए. बूथ स्तर पर वोट चोरी नहीं हो रही है. उन्होंने ये भी कहा कि 1 घर और उसी एड्रेस पर 5 हजार वोटर्स हैं.

वोट चोरी को दिया ऑपरेशन का नाम 

इतना ही नहीं इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी बूथ स्तर पर नहीं हो रही है; यह एक केंद्रीकृत कार्रवाई है. हरियाणा की मतदाता सूची में 5,21,619 नकली मतदाता थे. मतदाता सूची में 22 वोटर कार्ड के साथ एक ब्राज़ीलियाई मॉडल पाया गया. कांग्रेस हरियाणा में 22,000 वोटों से हार गई, और वोट चोरी ने जीत को हार में बदल दिया.

चुनाव आयोग पर लगाया बीजेपी की मदद करने का आरोप 

इस दौरान राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. और कहा कि आठ में से एक मतदाता फर्जी निकला. नौ जगहों पर एक महिला ने वोट डाला. चुनाव आयोग ने वोट डालने के बाद सॉफ्टवेयर से डुप्लीकेट वोट हटा दिए. चुनाव आयोग खुलेआम भाजपा की मदद कर रहा है. एक लाख चौबीस हज़ार मतदाताओं के पास फर्जी तस्वीरें पाई गईं. दो मतदान केंद्रों पर एक तस्वीर का 223 बार इस्तेमाल किया गया.

वोटिंग से कुछ घंटों पहले Rahul Gandhi ने खोल दी बड़ी पोल, फेंका ऐसा ‘हाइड्रोजन बम’, हिल गई बिहार की सियासत

Advertisement