Varun Dhawan and Sunny Deol Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर के सीक्वल को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है. फैंस की इसी एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने कुछ समय पहले फिल्म से सनी देओल का लुक रिवील किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं, अब मेकर्स ने बॉर्डर 2 से वरुण धवन (Varun Dhawan) का लुक रिवील कर दिया है. वरुण धवन को सिपाही के किरदार में देख फिल्मी फैंस के रौंगटे खड़े हो गए हैं. बॉर्डर 2 से रिवील हुए वरुण धवन के फर्स्ट लुक में देखा जा सकता है कि एक्टर हाथों में बंदूक, चेहरे पर दुश्मनों को धूल चटाने का जुनून और देश के लिए देशभक्ति देखने को मिल रही है.
बॉर्डर 2 से वरुण धवन का पहला लुक हुआ रिलीज
टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने बुधवार यानी 5 नवंबर की सुबह सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 से वरुण धवन (Varun Dhawan Movie) का पहला लुक रिवील कर दिया है, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि वरुण धवन इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म में हैं. वह हाथ में बंदूक लेकर दौड़ते नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर दुश्मनों को धूल चटाने का जुनून देखने को मिल रहा है. वरुण धवन का बॉर्डर 2 (Border 2 Movie) से लुक देख यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म में पहली बार एक्टर का मजबूत किरदार देखने को मिल सकता है.
कब रिलीज होगी बॉर्डर 2?
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2 Film) अगले साल यानी 2026 में 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन के साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), अहान शेट्टी (Ahaan Shetty), मेधा राणा, मोना सिंह (Mona Singh) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) जैसे कई मंझे हुए एक्टर्स देखने को मिल सकते हैं. बॉर्डर 2 के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए ऐसी डेट चुनी है, जिससे वह लॉन्ग वीकेंड को भुना सकें और ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें. बता दें, यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर की सीक्वल है.
ये भी पढ़ें: Baahubali The Eternal War: बाहुबली में ‘महाकाल’ की एंट्री, अब आगे बढ़ेगी कहानी! एनिमेटेड वर्जन में है ट्विस्ट