Home > मनोरंजन > टीवी > Anupama Today Episode 5th November: प्रेम-राही का टूट जाएगा रिश्ता! वसुंधरा ने शाह फैमिली को नीचा दिखाने के लिए चली चाल

Anupama Today Episode 5th November: प्रेम-राही का टूट जाएगा रिश्ता! वसुंधरा ने शाह फैमिली को नीचा दिखाने के लिए चली चाल

Anupama Aaj ka Episode: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में प्रेम और राही झगड़ते नजर आ सकते हैं. वहीं, वसुंधरा भी शाह फैमिली को नीचा दिखाने के लिए नई चाल चलती नजर आएगी.

By: Prachi Tandon | Published: November 5, 2025 12:23:45 PM IST



Anupama 5th November Episode: अनुपमा सीरियल के आज के एपिसोड में कहानी इमोशनल टर्न लेती नजर आने वाली है. जहां एक तरफ अनुपमा, ईशानी को न्याय दिलाने के लिए सख्त कदम उठाएगी. वहीं, दूसरी तरफ माही का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं लेता है. अनुपमा इन सब चीजों में फंसकर रह जाएगी और परेशान होगी. अनुपमा को परेशान देखकर हंसमुख उसे सलाह देगा. लेकिन, अनुपमा कहेगी कि आखिर वह कैसे सब छोड़ दे, अंश-परी-माही और ईशानी एक दूसरे से लगातार लड़ते रहते हैं. कभी अंश परिवार का सहारा हुआ करता था अब घर भी लौटना नहीं चाहता है. 

गौतम की चाल में फंस जाएगा कोठारी परिवार!

कोठारी फैमिली के बिजनेस पर कब्जा करने के लिए एक बार फिर गौतम अपनी चाल चलेगा. वह इन्वेस्टर्स को इंप्रेस कर लेगा, जिसके बाद वह पैसा लगाने के लिए राजी हो जाएंगे. वहीं, इस बात का फायदा माही उठाएगी और पराग के सामने कहेगी कि जब अंश इस मामले को देख रहा था तब इन्वेस्टर्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. लेकिन, अब गौतम की वजह से फायदा हो रहा है. इसके बाद पराग भी गौतम की तारीफ करता है, जिसपर अंश हैरान रह जाता है.

शाह फैमिली को नीचा दिखाने के लिए चाल चलेगी वसुंधरा

कोठारी मेंशन में वसुंधरा माही और गौतम की शादी की तैयारियां शुरू कर देती है. वह अंश को सारी तैयारियां संभालने की जिम्मेदारी देती है. वहीं, पराग-गौतम और प्रेम को बिजनेस से जुड़ी चीजें संभालने की बात सुनाती है. यह सुनकर अंश हैरान रह जाता है. इसके बाद वसुंधरा, माही और गौतम के साथ शाह हाउस पहुंच जाती  है. शाह फैमिली के लोग वसुंधरा और माही-गौतम को देखकर हैरान रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें: मां-बेटे…12 साल छोटी अश्नूर संग अभिषेक की नजदीकियों का कुनिका ने उड़ाया मजाक, एज गैप पर कही ऐसी बात

प्रेम और राही के बीच होगी जोरदार बहस

कोठारी फैमिली में बार-बार गौतम से कंपेयर होने की वजह से अंश नाराज हो जाता है. नाराजगी में आकर वह प्रार्थना से भी गुस्से में पूछता है कि क्या उसे भी शादी करने का पछतावा है. यह सुनकर प्रार्थना परेशान हो जाती है. वहीं, दूसरी तरफ प्रेम और राही के बीच भी जबरदस्त बहस होती है. दरअसल, बिजनेस में इन्वेस्टरों पर नेगेटिव इंप्रेशन की वजह से प्रेम परेशान हो जाता है. लेकिन, राही उसे माही-गौतम और परी के बीच चल रही समस्याओं पर ध्यान देने के लिए कहती है. जिसके बाद प्रेम अपना आपा खो देता है और राही पर चिल्लाने लगता है. 

प्रेम का यह रवैया देखकर राही परेशान हो जाती है और सवाल करती है कि ऐसा क्यों हो रहा है. इतना ही नहीं, अनुपमा के आज के एपिसोड में अंश-प्रार्थना और माही-गौतम के बीच भी बहसबाजी होती है.  

ये भी पढ़ें: कई लड़कियों से मशहूर एक्टर के संबंध, पत्नी ने करवाई जासूसी तो पैरों तले खिसक गई ज़मीन

Advertisement