Home > वायरल > Viral video: विदेशी महिलाओं संग फिर हुई गंदी हरकत! बार बार मना करने पर भी छेड़ते रहे मनचले; लोग बोले- ‘लट्ठ बजाए जाएं’

Viral video: विदेशी महिलाओं संग फिर हुई गंदी हरकत! बार बार मना करने पर भी छेड़ते रहे मनचले; लोग बोले- ‘लट्ठ बजाए जाएं’

Goa Viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने बवाल मचाया हुआ है. जिसे देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. वीडियो में कुछ यूवक विदेशी महिलाओं के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं.

By: Preeti Rajput | Published: November 5, 2025 12:16:25 PM IST



Goa Viral Video: गोवा (Goa) जिसे भारत के “बीच पैराडाइज” के नाम से भी जाना जाता है. यहां हर साल लाखों भारतीय और विदेशी लोग घूमने और आजादी के कुछ पल बिताने के लिए आते हैं. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने इस खूबसूरत जगह पर एक बड़ा धब्बा लगाने का काम किया है. इस वीडियो को देखने को बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा उबल पड़ा है. लोग कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है.

सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ भारतीय पर्यटक (Viral Video) गोवा घूमने आए, जो विदेशी महिला टूरिस्ट्स को परेशान करते नजर आ रहे हैं. गोवा के खुले समुद्र के किनारे वह विदेशी महिलाओं के साथ जबरन सेल्फी और तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे हैं. मनचलों के इस हरकत से वह भी परेशान होती हुई नजर आ रही हैं. इन मनचलों की हरकतों ने लोगों का खून खौला दिया है. 

मनचलों ने विदेशी महिलाओं से की बदलमीजी 

वायरल वीडियो गोवा (Viral Khabar) के किसी बीच का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ विदेशी महिलाएं दोस्तों के साथ बीच पर घूम रही हैं. वह शांति से बीच का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं. तभी सामान्य पर्यटक उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं और कुछ समय बात वह उनके साथ अनुचित हरकतें करना शुरु कर देते हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक महिलाओं के पास जाकर जबरन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं. 

PM Modi की दीवानी हुई ये महिला, बोलीं-‘बहुत खूबसूरत हैं भगवान…’, Video Viral

लोगों ने जमकर निकाली भड़ास 

वीडियो को @Ilyas_SK_31 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- सब नारंगी संतरे होंगे हर जगहा देश की बेइज्जती करवाते फिर रहे हैं. कोई विदेश मे अंडरगारमेंट चुरा रहा है, तो कोई बुर्का पहन कर चोरी करते पकड़ा जा रहा है कोई बिदेशी महिलाओं को परेशान कर रहा है. क्या भारत मे जेल मे जगहा नहीं है? सब निर्दोषों से भर गई है, जो ये आजाद हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा- दुख की बात है कि भारत विदेशियों, विशेषकर अकेली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. एक और यूजर ने लिखा- इन्हीं सब घटिया हरकतों की वजह से गोवा का पर्यटक बिजनेस खत्म हुआ. 

दिल्ली मेट्रो का ‘नया ड्रामा’! बैठने के तरीके पर भिड़े यात्री, गूंज उठा ‘नवाब है तू’

Advertisement