Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान कल यानी 6 नवंबर को होने हैं. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. जैसा की आप सभी जानते हैं कि इस दूसरे चरण में कुल 1,302 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और बिहार इलेक्शन वॉच ने इनमें से 1,297 उम्मीदवारों का विश्लेषण करने के बाद इस बात की जानकारी दी है कि इनमे से 415 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. चलिए जान लेते हैं कि किस पार्टी में कितने अपराधी हैं.
उम्मीदवारों को आपराधिक रिकॉर्ड
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 30% से ज़्यादा उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 26% पर हत्या और महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध जैसे खतरनाक आरोप हैं. राजद, भाजपा, जदयू और कांग्रेस जैसी प्रमुख पार्टियों के कई उम्मीदवारों के खिलाफ भी आपराधिक रिकॉर्ड हैं.
यहां जानिए आंकड़े
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव में 122 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 1,302 उम्मीदवारों में से 1,297 के हलफनामों की जाँच के बाद तैयार की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 415 (32%) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 341 (26%) उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या (15 उम्मीदवार), हत्या के प्रयास (79 उम्मीदवार) और महिलाओं के खिलाफ अपराध (52 उम्मीदवार) शामिल हैं.
कांग्रेस प्रतियाशियों ने की हदें पार
हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस रिपोर्ट में कांग्रेस के आपराधिक मामले सबसे ज्यादा हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमुख राजनीतिक दलों में, राजद के 70 में से 38 (54%), भाजपा के 53 में से 30 (57%), जदयू के 44 में से 14 (32%) और कांग्रेस के 37 में से 25 (68%) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
जानिए राजद का हाल
वहीं अगर बात करें राजद की तो रिपोर्ट के मुताबिक इसी तरह, राजद के 70 में से 27 (39%) उम्मीदवारों, भाजपा के 53 में से 22 (42%) उम्मीदवारों, जदयू के 44 में से 11 (25%) उम्मीदवारों और कांग्रेस के 37 में से 20 (54%) उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
69 लाख पेंशनर्स को नहीं मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा? जानिए क्या है पीछे की वजह
बिहार चुनाव से पहले एक और नेता की मौत, इस बार तो बेटी-पत्नी की भी गई जान; पूरे राज्य में मचा हड़कंप