Home > दिल्ली > दिल्ली में हुआ ठंड का आगाज! हल्की बूंदाबांदी के साथ चलेंगी ठंडी हवाएं, IMD की भविष्यवाणी

दिल्ली में हुआ ठंड का आगाज! हल्की बूंदाबांदी के साथ चलेंगी ठंडी हवाएं, IMD की भविष्यवाणी

Delhi Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली साथ ही ठंडी हवाओं का प्रकोप भी जारी रहा. इतना ही नहीं अचानक तापमान का गिरना ठंड का अहसास दिलाने लगा.

By: Heena Khan | Published: November 5, 2025 7:20:13 AM IST



Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर का मौसम अब करवट लेता हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में एक पश्चिमी विक्षोभ आ गया है और इसका असर पिछले 24 घंटों में महसूस किया गया. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली साथ ही ठंडी हवाओं का प्रकोप भी जारी रहा. इतना ही नहीं अचानक तापमान का गिरना ठंड का अहसास दिलाने लगा. इसके अलावा, लगभग 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने लोगों को हल्की ठंडक दी.

दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

दिल्ली-एनसीआर में दिन भर बादलों का डेरा रहा, लेकिन अब कड़ाके की ठंड और बढ़ने वाली है. दिसंबर से पहले ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस दौरान ठिठुरन और बढ़ेगी. लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा. जानकारी के मुताबिक 10 नवंबर तक के मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि तापमान में भारी गिरावट आने वाली है. यानी दिल्ली-एनसीआर में ठंड और बढ़ने वाली है, और लोगों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए.

IMD की भविष्यवाणी

राजधानी के मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अब ठंड दस्तक दे चुकी है. वहीं मौसम विभाग की ओर से 10 नवंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है, जो 6 से 10 नवंबर के बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट का संकेत देता है. 6 से 10 नवंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने का अनुमान है. इतना ही नहीं बल्कि अब दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने का अनुमान है, जो कड़ाके की ठंड का संकेत है. इसका मतलब है कि इस हफ्ते मौसम बदलेगा और सर्दी का एक नया दौर शुरू होने वाला है. 

Happy Birthday Virat Kohli: यूं ही कोई विराट कोहली नहीं बन जाता है… कोहली के ऐसे 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड जिनको तोड़ पाना है नामुमकिन!

Advertisement