Home > व्यापार > Aadhaar Vision 2032: UIDAI ने आधार कार्ड को और बेहतर बनाने के लिए बनाया रोडमैप, आसान भाषा में पढ़िए सबकुछ

Aadhaar Vision 2032: UIDAI ने आधार कार्ड को और बेहतर बनाने के लिए बनाया रोडमैप, आसान भाषा में पढ़िए सबकुछ

Aadhaar Vision 2032: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने भविष्य में आने वाली चुनौतियों और आधार कार्ड को तकनीक की दुनिया में हो रहे बदलाव के अनुसार ढालने के लिए कई कदम उठाए हैं.

By: Sohail Rahman | Published: November 5, 2025 1:38:18 AM IST



Aadhaar Vision 2032: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार विजन 2032 शीर्षक से अपना रोडमैप प्रस्तुत किया है. यह UIDAI की एक दीर्घकालिक रणनीति है जिसका उद्देश्य भारत के डिजिटल पहचान पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाना है. इसके अलावा, एक दशक से भी अधिक समय से संचालन और अरबों प्रमाणीकरणों के साथ, आधार प्रणाली पहले ही भारत की डिजिटल प्रणाली की रीढ़ बन चुकी है. हालांकि, ये भी देखने को मिल रहा है कि जैसे-जैसे तकनीक का विकास हो रहा है, वैसे-वैसे UIDAI आधार धारकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफॉर्म में बदलाव की तैयारी करता रहता है.  इसके अलावा, ये भी जानकारी सामने आ रही है कि आगामी वर्षों में यह प्लेटफॉर्म लोगों के लिए और अधिक आसान होगा.

अपग्रेड क्यों ज़रूरी है?

जब से आधार की आधार की शुरुआत हुई है, डिजिटल तकनीक में भी भारी बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए UIDAI ने इस रोडमैप को प्रस्तुत किया है. अब ये रोडमैप क्या है? आइए इसपर चर्चा करते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचेन और क्वांटम कंप्यूटिंग का उदय अवसर और नए जोखिम दोनों लेकर आया है. इसके अलावा, साइबर सुरक्षा संबंधी चिंताएं, ग्लोबल लेवल पर डेटा सुरक्षा मानक और बढ़ती उपयोगकर्ता अपेक्षाएं UIDAI को अपने ढांचे में बदलाव करने के लिए प्रेरित कर रही है.

यह भी पढ़ें :- 

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब आसानी से नहीं घटेगी पेंशन और फैमिली पेंशन!

UIDAI ने क्या दावा किया?

UIDAI का दावा है कि विजन 2032 योजना इन उभरती चुनौतियों का जवाब है और भविष्य की तैयारी, मज़बूत गोपनीयता नियंत्रण और बढ़ी हुई विश्वसनीयता पर ध्यान केंद्रित कर रही है. विजन 2032 के मजबूत पीलर की बात करें तो यूआईडीएआई का नया विजन तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित है: तकनीकी परिवर्तन, गोपनीयता अनुपालन और सिस्टम लचीलापन.

  • पहला स्तंभ पहचान सत्यापन के लिए एआई, सुरक्षित डेटा प्रबंधन के लिए ब्लॉकचेन और भविष्य के साइबर खतरों से बचाव के लिए क्वांटम-प्रतिरोधी एन्क्रिप्शन जैसे उन्नत उपकरणों को एकीकृत करने पर केंद्रित है.
  • दूसरा स्तंभ डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करता है. यूआईडीएआई का उद्देश्य डिज़ाइन द्वारा गोपनीयता के सिद्धांतों को शामिल करना है, जिसमें उपयोगकर्ता की, डेटा न्यूनीकरण और पारदर्शी शासन पर ज़ोर दिया जाता है.
  • अंत में तीसरा स्तंभ मापनीयता पर केंद्रित है. चूंकि आधार प्रतिदिन लाखों प्रमाणीकरणों का समर्थन करता रहता है, इसलिए सिस्टम को भारी भार के तहत स्थिर और उभरते डिजिटल खतरों से सुरक्षित रहना चाहिए.

लोगों को इससे क्या लाभ मिलेगा?

आधार विजन 2032 का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के लिए एक तेज, सुरक्षित और अधिक सहज आधार अनुभव प्रदान करना है. इसके अलावा, इसमें उन्नत बायोमेट्रिक सिस्टम शामिल हैं जो चेहरे और आवाज की पहचान के माध्यम से आसान प्रमाणीकरण को सक्षम कर सकते हैं, जबकि मजबूत एन्क्रिप्शन व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा करता है. इस ढाँचे का उद्देश्य व्यक्तियों को उनके डेटा तक पहुंचने और उसके उपयोग पर अधिक नियंत्रण प्रदान करना भी है.

यह भी पढ़ें :- 

हिंदुजा समूह के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा का हुआ निधन, करीब 50 देशों में फैला है कारोबार

Advertisement