Home > Chunav > जिनके पीछे पूरी दुनिया दीवानी, वो बिहार की सड़कों पर वोट के लिए भटक रहे दर-बदर; जानिए कौन हैं वो 3 प्रत्याशी?

जिनके पीछे पूरी दुनिया दीवानी, वो बिहार की सड़कों पर वोट के लिए भटक रहे दर-बदर; जानिए कौन हैं वो 3 प्रत्याशी?

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई सेलिब्रिटी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें खेसारी लाल यादव राजद से, मैथिली ठाकुर भाजपा से और रितेश पांडे जनसुराज से चुनावी मैदान में हैं.

By: Sohail Rahman | Published: November 4, 2025 10:49:21 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) में कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो अपने चेहरों की वजह से लोगों में काफी लोकप्रिय हैं. लेकिन जब यही लोकप्रिय चेहरे चुनाव मैदान में उतरते हैं तो लोग इनको भाव नहीं देते हैं. कला और ग्लैमर की दुनिया में चमकने वाले चेहरे अब राजनीति में छा गए हैं. कुछ ऐसे चेहरे भी इस चुनाव में ताल ठोक रहे हैं जो सीधे तौर पर ग्लैमर की दुनिया से जुड़े नहीं हैं, लेकिन उनका इससे जुड़ाव जरूर है, क्योंकि उनके परिवार का कोई सदस्य इससे जुड़ा है या रहा है. आइये आज हम तीन ऐसे उम्मीदवारों की चर्चा करेंगे जो चुनावी मैदान में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

अलीनगर विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रही मैथिली ठाकुर

इस सूची में पहला नाम लोक गायिका मैथिली ठाकुर का है. 25 वर्षीय मैथिली बिहार के दरभंगा ज़िले की अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनका जन्म बिहार के मधुबनी ज़िले के बेनीपट्टी में एक संगीत परिवार में हुआ था. उन्होंने 2011 में 11 साल की उम्र में संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई और तब से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. मैथिली को 2021 में संगीत नाटक अकादमी (SNA) के प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने मैथिली और भोजपुरी में कई लोकगीत गाए हैं.

यह भी पढ़ें :- 

‘राज्य से सभी ओसामा बिन लादेन का सफाया सुनिश्चित करना है…’,  हिमंत बिस्वा सरमा के विवादित बयान से चढ़ा सियासी पारा

छपरा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं खेसारी लाल यादव

इस लिस्ट में दूसरा नाम भोजपुरी अभिनेता और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव है. इस बार राजद ने छपरा विधानसभा सीट से शत्रुघन यादव को टिकट दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये शत्रुघन यादव कौन है अगर आपको नहीं पता तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शत्रुघन यादव कोई और नहीं बल्कि मशहूर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव है. गायक, अभिनेता, निर्माता और निर्देशक के रूप में काम करने के बाद खेसारी लाल यादव अब विधायक बनने की कोशिश में हैं.

सारण निवासी खेसारी लाल यादव को राजद ने छपरा सीट से टिकट दिया है. हालांकि, खेसारी ने अपनी पत्नी चंदा देवी के लिए टिकट मांगा था. चंदा को टिकट मिल गया था, लेकिन आखिरी समय में खेसारी को मैदान में उतारा गया. उनकी पत्नी खेसारी के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रही हैं.

जनसुराज ने रितेश पांडे को दिया टिकट

हमारी लिस्ट में तीसरा नाम रितेश पांडे का है. जिन्हें प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. 34 वर्षीय रितेश ने पिछले एक दशक में कई हिट गाने दिए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. उनका जन्म सासाराम में हुआ था.

यह भी पढ़ें :- 

तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर में दहाड़े तेज प्रताप! ‘भाई’ को लेकर कह दी ऐसी-ऐसी बातें; जानकर उड़ेंगे होश

Advertisement