Home > खेल > Vaibhav Suryavanshi ने रणजी में खेली T-20 वाली पारी, शतक के साथ इतिहास रचने से भी चूके

Vaibhav Suryavanshi ने रणजी में खेली T-20 वाली पारी, शतक के साथ इतिहास रचने से भी चूके

Vaibhav Suryavanshi: रणजी ट्रॉफी 2025 में बिहार और मेघालय के मैच में वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी देखने को मिली. हालांकि वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए. लेकिन उनकी इस पारी ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया.

By: Pradeep Kumar | Published: November 4, 2025 9:59:10 PM IST



Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेलते हुए चौके-छक्कों की बारिश कर दी. मेघालय के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली. वैभव ने सिर्फ 67 गेंदों का सामना किया और अपनी तूफानी पारी से सभी का दिल जीत लिया. हालांकि वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से सिर्फ 7 रनों से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी ने ये दिखा दिया कि ये खिलाड़ी लंबी टीम इंडिया का भविष्य है.

वैभव सूर्यवंशी ने दिखाई अपनी चमक

रणजी ट्रॉफी 2025 में बिहार और मेघालय के मैच में पहले बादल बरसे और फिर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला गरजा. हालांकि पटना के मैदान पर खेले गए इस मैच में 4 दिन में पहली पारी का खेल भी पूरा नहीं हो सका. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी बात ये रही कि उन्हें आखिरी दिन वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी देखने को मिली. वैभव ने अपनी धमाकेदार पारी से फैंस को जमकर एंटरटेन किया. उन्होंने सिर्फ 67 गेंदों का सामना करते हुए 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली. हालांकि वो सिर्फ 7 रनों से अपने शतक से चूक गए. इस चीज का मलाल वैभव को लंबे समय तक रहेगा, क्योंकि अगर वो इस मैच में शतक जड़ देते तो फिर वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन जाते.

बारिश की वजह से बिहार और मेघालय के बीच खेले गए इस मैच में सिर्फ166 ओवर का खेल ही हो पाया. इस दौरान मेघालय ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए और अपनी पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में बिहार को सिर्फ 25 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला. लेकिन इन 25 ओवरों में ही वैभव सूर्यवंशी का तूफान देखने को मिला. वैभव वे 93 रनों की पारी खेली उनकी पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने 60 रन तो सिर्फ चौके-छक्कों से ही बटोरे. वैभव ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. वैभव की आतिशी पारी की बदौलत बिहार ने 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए. वैभव के अलावा बिहार का कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका.

ये भी पढ़ें- ASIA CUP 2025: हारिस रऊफ़ पर ICC ने लगाया बैन, सूर्या-बुमराह को भी मिली बड़ी सज़ा

अब इस टूर्नामेंट में दिखेगा वैभव का जलवा

वैभव सूर्यवंशी को हाल ही में राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ये टूर्नामेंट 14 नवंबर से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में वह ओमान, UAE और पाकिस्तान ए जैसी टीमों के खिलाफ खेलने उतरेंगे. इस टीम की कमान जितेश शर्मा के हाथों में है. वहीं, नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्या और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी भी भारत की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- KL Rahul Trade: क्या केएल राहुल बदलेंगे टीम? DC और KKR के बीच चल रहा है हाई-वोल्टेज ट्रेड ड्रामा

Tags:
Advertisement