Home > शिक्षा > Competitive Exams 2025: दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत! ‘ओन स्क्राइब’ की सुविधा फिर से लागू, जानें नये नियम

Competitive Exams 2025: दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत! ‘ओन स्क्राइब’ की सुविधा फिर से लागू, जानें नये नियम

Competitive Exams 2025: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने एक नए स्पष्टीकरण में स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर 2025 तक अधिसूचित सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पहले से लागू नियमों के तहत आयोजित की जाएंगी.

By: Mohammad Nematullah | Published: November 4, 2025 8:08:14 PM IST



Competitive Exams 2025: केंद्र सरकार ने दिव्यांग उम्मीदवार के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) ने एक आदेश जारी कर घोषणा की है कि दिव्यांग उम्मीदवार अब 31 दिसंबर 2025 तक घोषित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने स्वयं के स्क्राइब (लेखक) नियुक्त कर सकेंगे. इससे पहले 1 अगस्त 2025 को जारी एक नियम के तहत यह सुविधा बंद कर दी गई थी. जिससे कई दिव्यांग उम्मीदवार को परेशानी हो रही थी. हालांकि विभाग के स्पष्टीकरण के बाद आयोग ने इस निर्णय को बहाल करने का निर्णय लिया है.

यह निर्णय उन दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो आराम और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देना चाहते है.

नई आयु सीमा और पात्रता मानदंड

  • आयोग ने “स्वयं स्क्राइब” सुविधा को बहाल करते हुए नई आयु और पात्रता मानदंड स्थापित किए है.
  • स्नातक स्तर के स्क्राइब: अधिकतम आयु 22 वर्ष
  • इन आवश्यकताओं का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्क्राइब परीक्षा के दौरान केवल सहायक भूमिका निभाएं और कोई अनुचित लाभ न उठाएं.

आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

नई प्रणाली के तहत परीक्षा के समय प्रत्येक ‘स्वयं स्क्राइब’ के लिए अब आधार-आधारित प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा. यदि कोई स्क्राइब आधार सत्यापन में विफल रहता है या नियम का पालन नहीं करता पाया जाता है. तो उम्मीदवार को आयोग द्वारा प्रदान किया गया स्क्राइब स्वीकार करना होगा या स्क्राइब सुविधा से वंचित होना पड़ेगा.

पुराने दिशानिर्देश प्रभावी रहेंगे

अन्य सभी नियम और शर्त आयोग की 25 अक्टूबर 2024 की अधिसूचना और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 29 अगस्त 2018 और 10 अगस्त 2022 के दिशानिर्देश के अनुसार प्रभावी रहेंगी.

Advertisement