Home > खेल > ICC Meeting: PCB चेयरमैन नक़वी ने फिर किया नया ड्रामा, ICC मीटिंग से भागने का बना रहे प्लान ?

ICC Meeting: PCB चेयरमैन नक़वी ने फिर किया नया ड्रामा, ICC मीटिंग से भागने का बना रहे प्लान ?

Asia Cup Trophy: भारत को एशिया कप ट्रॉफी न मिलने पर बढ़ा विवाद - BCCI ने ICC में मामला उठाने की दी धमकी. वहीं, दबाव बढ़ता देख PCB चीफ मोहसिन नक़वी ने अहम बैठक से दूरी बना ली.

By: Sharim Ansari | Published: November 4, 2025 7:21:30 PM IST



BCCI: एशिया कप ट्रॉफी विवाद के बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ सीधे टकराव से बचने के लिए एक नई योजना बनाई है. समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी घरेलू राजनीतिक मुद्दों के कारण दुबई में होने वाली ICC की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं होने की योजना बना रहे हैं.

क्या था मामला ?

यह विवाद 28 सितंबर को दुबई में तब शुरू हुआ जब भारत की एशिया कप विजेता टीम ने मैच के बाद की सेरेमनी में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इन्कार कर दिया. ट्रॉफी सौंपने के बजाय, नकवी कथित तौर पर ट्रॉफी लेकर कार्यक्रम स्थल से चले गए, जो अभी भी दुबई स्थित ACC हेडक्वार्टर में बंद है. BCCI द्वारा औपचारिक रूप से ट्रॉफी सौंपने के बार-बार अनुरोध के बावजूद, नकवी ने ज़ोर देकर कहा कि भारत को इसे उनसे लेना होगा. बाद में रिपोर्टों में दावा किया गया कि नकवी ने दुबई में एक अलग प्रस्तुति देने की पेशकश की, जिसे BCCI ने नामंज़ूर कर दिया और चेतावनी दी कि वे ICC बैठक में इस मामले को आगे बढ़ाएंगे.

चार दिवसीय ICC बैठक मंगलवार को शुरू हुई, जहां मोहसिन नक़वी के एशिया कप विवाद को लेकर BCCI से भिड़ने की उम्मीद थी. हालांकि, अब उनके इस कार्यक्रम में शामिल न होने की संभावना है. PCB सूत्रों ने उनकी अनुपस्थिति के पीछे के राजनीतिक कारणों का खुलासा नहीं किया है. नक़वी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, पिछले साल पूर्व BCCI सचिव जय शाह के विश्व संस्था के अध्यक्ष बनने के बाद से अभी तक किसी ICC बैठक में शामिल नहीं हुए हैं.

नक़वी की जगह कौन होगा शामिल ?

रिपोर्ट में कहा गया है कि PCB के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर सैयद 7 नवंबर को नक़वी की जगह ICC बैठक में शामिल होंगे. हालांकि, सूत्रों ने संकेत दिया है कि नक़वी के बोर्ड बैठक में दूर से शामिल होने की संभावना है.

इससे पहले सोमवार को, BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने नक़वी को चेतावनी दी थी कि अगर भारत को 3 नवंबर तक एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिलती है, तो वे ICC बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे.

उन्होंने ANI से कहा था कि दस दिन पहले हमने ACC अध्यक्ष को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वह जल्द से जल्द BCCI को ट्रॉफी सौंप दें. हालांकि, आज तक हमें ट्रॉफी नहीं मिली है. हम एक और दिन का इंतजार कर रहे हैं. अगर हमें 3 नवंबर तक ट्रॉफी नहीं मिलती है, तो दुबई में ICC मुख्यालय में एक बैठक होगी. हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के सामने अपनी शिकायत उठाएंगे. मुझे यकीन है कि ICC न्याय करेगा और भारत को जल्द से जल्द ट्रॉफी दिलाने में मदद करेगा.

Advertisement