Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के गढ़ी सराय नामदार खां गांव में एक महिला पूनम ने अपने बेरोजगार पति सुरेश की ईंट और डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. बेरोजगारी और इसी बात पर होने वाले रोज़ाना के विवाद से महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला का व्यवहार चौंकाने वाला था, वह पति के शव के पास बैठकर मेकअप कर रही थी और बाल संवार रही थी इतना ही नहीं आरोपी महिला ने मृतक के मुंह पर कंघी तक भी मारी.
हत्या का कारण और घटनाक्रम
मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है, जो पहले मुख्य रूप से ऑटो चलाते थे लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने काम को छोड़ दिया था. आरोपी पत्नी की पहचान पूनम के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, सुरेश के बेरोजगार हो जाने की वजह से पत्नी पूनम अक्सर नाराज़ रहती थी. पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच रोजाना विवाद होते रहते थे और इतना ही नहीं पूनम कई बार सुरेश के साथ मारपीट भी करता रहती थी
वारदात वाले दिन क्या-क्या हुआ
हत्याकांड वाले दिन भी आरोपी महिला की अपने पति के साथ विवाद हो गया था, जिसके बदा उसने गुस्से में आने के बाद ईंट और डंडे से सुरेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद का भयावह व्यवहार
वारदात के बाद पूनम का व्यवहार बेहद भयावह था. वह पति के शव के पास चारपाई पर बैठकर अपने बाल संवारने लगी और यहां तक की मेकअप भी करने लगी थी. उसने पति के मुंह पर कंघी भी मारी और कई बार थप्पड़ भी लगाए. जिस किसी ने भी यह खौफनाक मंजर देखा वह सन्न रह गया था.
घटनाक्रम पर एसीपी ने क्या बताया ?
इस पूरे वारादात पर एसीपी मलकीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी और तुरंत ही आरोपी पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया है. सात ही उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर पड़ोसियों के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.