KKR Most Probable Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने कप्तान को रिलीज कर सकती है. बताया जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले रिलीज कर सकती है. आईपीएल 2024 में खिताब जीतने के बाद भी अपने खिताब विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के लिए आज भी केकेआर की आलोचना की जाती है. आईपीएल 2024 में केकेआर ने मिशेल स्टार्क और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट जैसे अपने कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर कर दिया था.
मिनी ऑक्शन से पहले किन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है KKR (Which players can KKR release before the mini auction?)
जानकारी के अनुसार, विदेशी खिलाड़ियों में मोईन अली और स्पेंसर जॉनसन को रिलीज किया जा सकता है. हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. केकेआर ने मोईन अली को तीसरे स्पिनर के रूप में टीम में चुना है, साथ ही वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन जैसे अनुभवी क्रिकेटरों को भी चुना है. दिग्गज नरेन अपने करियर में 600 टी20 विकेट और 200 आईपीएल विकेट लेने के करीब पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-
IPL Teams Net Worth: IPL की कौन सी टीम है सबसे अमीर ? यहां देखें किसके पास कितनी है संपत्ति
मोईन अली ने नहीं किया बेहतर प्रदर्शन (Moeen Ali did not perform well)
टीम में दो मुख्य स्पिनरों की मौजूदगी और मोईन अली की बल्ले से बेहतर प्रदर्शन नहीं करने की वजह से केकेआर टीम को उनका कोई फायदा नहीं मिल पाया. तो वहीं, दूसरी तरफ तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन, जिन्हें मेगा-नीलामी में मिचेल स्टार्क की जगह चुना गया था, को भी रिलीज किया जा सकता है, क्योंकि जानकारी सामने आ रही है कि KKR के साथ रहने के दौरान इस गेंदबाज को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
रमनदीप सिंह को किया जा सकता है रिलीज (Ramandeep Singh may be released)
इसके अलावा, चौथे खिलाड़ियों में रमनदीप सिंह का नाम सामने आ रहा है. जिसको टीम से रिलीज किया जा सक्या है. जानकारी के अनुसार KKR की टीम एक ऐसे मध्यक्रम बल्लेबाज की तलाश में है जो पारी के अंत में भी प्रभावी ढंग से रन बना सके. कैमरन ग्रीन ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी क्षमता साबित की है, उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पहले भी ऐसा किया है.
कैमरन ग्रीन पर दांव लगा सकती है KKR (KKR may bet on Cameron Green)
कैमरन ग्रीन मिनी-नीलामी में एक प्रमुख विकल्प होंगे और लगभग हर फ्रैंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का लक्ष्य रखेगी. ग्रीन मध्यक्रम की समस्याओं का एकमात्र समाधान साबित होंगे और कई बार गेंद से भी प्रभावी प्रदर्शन कर सकते हैं. ग्रीन एक बहुमुखी मध्यक्रम बल्लेबाज हैं जो तीसरे से सातवें नंबर तक किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-