ChatGpt Go Free : भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के यूज को बढ़ावा देने के लिए OpenAI ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपने फेमस ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन प्लान को अब भारत में पूरी तरह मुफ्त कर दिया है. ये सुविधा न सिर्फ नए यूजर्स के लिए बल्कि पहले से सब्सक्रिप्शन लेने वालों के लिए भी लागू होगी. यानी यदि आपने पहले से ये प्लान खरीदा हुआ है, तो अब आपको इसे कैंसिल करने या पैसे वापसी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप अपने अगले बिलिंग डेट तक इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे.
OpenAI ने बताया है कि यदि किसी ने Web या Android (Google Play Store) के माध्यम से ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन लिया है, तो उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है. कंपनी अपने आप ही उनके अगले बिलिंग डेट को 12 महीने आगे बढ़ा देगी. लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि आपका अकाउंट गुड स्टैंडिग में होना चाहिए, यानी कोई बकाया भुगतान या असफल ट्रांजेक्शन नहीं होना चाहिए. वहीं, जिन्होंने Apple App Store से सब्सक्रिप्शन लिया है, उन्हें एक स्पेशल लिंक पर जाकर रिडेम्प्शन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इस प्रक्रिया के बाद भी उनका बिलिंग डेट एक साल आगे बढ़ा दिया जाएगा.
ChatGPT Go क्या है?
ChatGPT Go, OpenAI का एक किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसे इस साल की शुरुआत में 399 रुपये में (12 महीने के लिए) लॉन्च किया गया था. इस प्लान में यूजर्स को GPT-5 मॉडल तक तेज और प्राथमिकता के साथ एक्सेस मिलता है. साथ ही, इसमें इमेज जेनरेशन की सीमा सामान्य फ्री प्लान की तुलना में 10 गुना ज्यादा होती थी. अब इस प्लान के फ्री होने के बाद, सभी यूजर्स को इन प्रीमियम सुविधाओं का लाभ बिना किसी पैसों के मिलेगा.
Apple यूजर्स के लिए अलग प्रक्रिया
Apple डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए OpenAI ने थोड़ी अलग प्रक्रिया रखी है. उन्हें एक लिंक के जरिए रिडेम्प्शन प्रक्रिया शुरू करनी होगी, जिसके बाद उनका अकाउंट खुद एक साल तक बढ़ जाएगा. लेकिन यदि किसी यूजर का पिछला भुगतान असफल हुआ है या कार्ड डिक्लाइन हुआ है, तो इस ऑफर का लाभ तुरंत नहीं मिलेगा.
AI सब्सक्रिप्शन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा
ChatGPT Go के फ्री होने के बाद अब अन्य कंपनियां भी अपने AI ऑफर्स में बदलाव कर रही हैं. उदाहरण के तौर पर, Jio ने Google AI Pro सब्सक्रिप्शन को 1.5 साल के लिए फ्री देने का ऐलान किया है, जबकि Airtel ने Perplexity Pro एक साल के लिए मुफ्त करने का प्रस्ताव दिया है.