Home > उत्तर प्रदेश > देवरानी-जेठानी नहीं, पति-बहन का अफेयर! पत्नी ने तलाक लेकर की इतने लाख की डिमांड, उड़ जाएंगे आपके होश

देवरानी-जेठानी नहीं, पति-बहन का अफेयर! पत्नी ने तलाक लेकर की इतने लाख की डिमांड, उड़ जाएंगे आपके होश

उत्तर प्रदेश के बिसौली कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला पारिवारिक मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति पर सौतेली बहन (Step Sister) के साथ अवैध संबंध (Illict Relation) रखने का गंभीर आरोप लगाकर उससे तलाक ले लिया है और अब वह अपने पूर्व पति से 24 लाख की बड़ी रकम की मांग कर रही है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 4, 2025 5:56:48 PM IST



Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के बिसौली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक महिला ने अपने पति पर उसकी सौतेली बहन के साथ संबंध रखने का गंभीर आरोप लगाकर आखिर में तलाक ले लिया है. अब महिला अपने पूर्व पति से तलाक के मुआवजे के रूप में 24 लाख की मांग कर रही है और साथ ही रकम देने के लिए 4 नवंबर तक की समय सीमा दी है. तो वहीं, दूसरी तरफ युवक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकता है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में प्रार्थना पत्र आया है और जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

विवाद का कारण और लगे आरोप

उत्तर प्रदेश के बिसौली के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपने पति पर उसकी सौतेली बहन से संबंध रखने का गंभीर इल्जाम लगाया है. जिसपर युवक ने कहा कि मां के जाने के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी की और वह सौतेली बेटी को अपनी बहन मानता है. लेकिन, युवक की शादी तो कुछ साल पहले ही हुई थी पर उनके वैवाहिक संबंधों में खटास की वजह से पत्नी पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही है. 

कैसे पहुंची तलाक और पैसों की मांग

महिला द्वारा शिकायत दर्ज करने और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाने के बाद, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. जब दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे को पत्नी ने तालक ले लिए और तलाक के बदले में 24 लाख की भारी रकम की साफ-साफ मांग की है. महिला ने युवक को यह रकम देने के लिए 4 नवंबर तक की शर्त रखी है. 

युवक ने पत्नी को पैसे देने से किया इंकार 

तो वहीं युवक ने जानकारी देते हुए कहा कि उसके पास देने के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं है वह इतनी बड़ी रकम 24 लाख कहां से दे पाएगा. लेकिन, महिला का परिवार युवक पर कड़ी निगरानी रख रहा है. यहां तक कि युवक के पिता को भी दिल्ली जाने से फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. 

तो वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर सीओ सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें इस संबंध में प्रार्थना पत्र मिला है और मामले की जांच के मुताबिक ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement