Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > क्या सास-ससुर से अलग रहती हैं Sonakshi Sinha, ज़हीर से शादी के पहले कही थी ऐसी बात!

क्या सास-ससुर से अलग रहती हैं Sonakshi Sinha, ज़हीर से शादी के पहले कही थी ऐसी बात!

पॉडकास्ट में सोनाक्षी ने बताया कि शादी से पहले जहीर ने उनसे पूछा था कि क्या वे शादी के बाद ससुराल वालों के साथ रहना पसंद करेंगी?

By: Kavita Rajput | Published: November 4, 2025 4:46:00 PM IST



सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और ज़हीर इकबाल (Zaheer Iqbal) बॉलीवुड के चर्चित कपल्स हैं. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आई थीं. इस दौरान सोनाक्षी ने अपने ससुराल वालों को लेकर कई दिलचस्प बातें बताई हैं. सोनाक्षी ने बताया है कि ससुराल वालों के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद अच्छी है. यहां तक कि वे वेकेशन पर भी अपने ससुराल वालों के साथ जाना पसंद करती हैं. सोनाक्षी की मानें तो उनके ससुराल वाले बेहद चिल नेचर के हैं. 

क्या सास-ससुर से अलग रहती हैं Sonakshi Sinha, ज़हीर से शादी के पहले कही थी ऐसी बात!

सोनाक्षी ने कहा शादी के बाद वे सास-ससुर के साथ रहेंगीं
पॉडकास्ट में सोनाक्षी ने बताया कि शादी से पहले जहीर ने उनसे पूछा था कि क्या वे शादी के बाद ससुराल वालों के साथ रहना पसंद करेंगी? या अलग रहना चाहेंगी. सोनाक्षी कहती हैं कि मैंने फ़ौरन ही जहीर को कहा कि, ‘मैं अपने सास-ससुर के साथ ही रहूंगी तुमको यदि अलग रहना है तो तुम रह सकते हो’.  सोनाक्षी बताती हैं कि उनकी अपनी सासू मां से खूब पटती है और एक मामले में दोनों सेम हैं. 

क्या सास-ससुर से अलग रहती हैं Sonakshi Sinha, ज़हीर से शादी के पहले कही थी ऐसी बात!

सोनाक्षी की सास को भी नहीं आता खाना बनाना 
सोनाक्षी और उनकी सास दोनों को खाना बनाना नहीं आता है. जी हां, पॉडकास्ट में सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें कुकिंग बिलकुल भी नहीं आती है जबकि उनकी मां बेहद अच्छा खाना पकाती हैं और उनको बस इस बात की चिंता रहती है कि मुझे खाना बनाना नहीं आता. सोनाक्षी आगे बताती हैं कि उनकी सास को भी खाना बनाना नहीं आता वे तो सोनाक्षी से यहां तक कह चुकी हैं कि, ‘तू चिंता मत कर तू सही घर पर आई है मैं खाने की शौक़ीन हूं कुकिंग की नहीं’. आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी जून 2024 में हुई थी.

Advertisement