Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Jackie Chan ने बांधे Rajinikanth की तारीफों के पुल, थलाइवा के लिए कह दी थी ऐसी बात

Jackie Chan ने बांधे Rajinikanth की तारीफों के पुल, थलाइवा के लिए कह दी थी ऐसी बात

Jackie Chain and Rajinikanth: रजनीकांत के जादू से जैकी चैन भी नहीं बच पाए हैं. जैकी चैन ने एक बार तो थलाइवा की तारीफों में पुल बांधते हुए खास रिक्वेस्ट कर डाली थी.

By: Prachi Tandon | Published: November 4, 2025 4:41:10 PM IST



Jackie Chan Request to Rajinikanth: इंडियन सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स की बात की जाए और रजनीकांत का नाम न आए, ऐसा होना नामुमकिन है. रजनीकांत की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है, तब उनके फैंस के बीच अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि रजनीकांत को लेकर सिर्फ भारत में क्रेज देखने को मिलता है. रजनीकांत के फैंस दुनियाभर में फैले हैं और उनके फैंस की लिस्ट में मार्शल आर्ट्स के उस्ताद जैकी चैन भी शामिल हैं. अपनी एक्टिंग और एक्शन से चीनी बॉक्स ऑफिस को हिलाने वाले जैकी चैन ने तो एक बार रजनीकांत की तारीफों में पुल बांध डाले थे और एक खास रिक्वेस्ट भी की थी.

जैकी चैन ने रजनीकांत से की खास रिक्वेस्ट

चीनी सुपरस्टार जैकी चैन ने कई सालों पहले अपनी फिल्म स्किपट्रेस की सक्सेस के बाद रजनीकांत से खास रिक्वेस्ट की थी. जैकी चैन ने रजनीकांत से कहा था कि वह उनकी फिल्म स्किपस्ट्रेस का तमिल एडिशन देखें. इतना ही नहीं, जैकी का यह भी कहना था कि स्किपस्ट्रेस के तमिल संस्करण का नाम उरु किलाडिगल है और उन्हें उम्मीद है कि सुपरस्टार यानी रजनीकांत इस एक्शन फिल्म को पसंद करेंगे और खुश भी होंगे. चैकी चैन का यह भी कहना था कि उन्हें उम्मीद है कि थलाइवा फिल्म के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखेंगे.

रजनीकांत के फैन हैं जैकी चैन!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब रजनीकांत की फिल्म कबाली रिलीज हुई थी, तब जैकी चैन ने उसे तुरंत सिनेमाघरों में जाकर देखा था. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जैकी चैन और रजनीकांत के बीच एक खास बॉन्ड है और वह इसकी रिस्पेक्ट भी करते हैं. यह इस बात का भी सबूत है कि थलाइवा यानी रजनीकांत की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत में नहीं है. 

ये भी पढ़ें: Masti 4 Trailer: गंदी-गंदी बातों से भरा है मस्ती 4 का ट्रेलर, रितेश-विवेक और आफताब फैलाते नजर आएंगे Vulgarity

रजनीकांत का वर्कफ्रंट

रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो थलाइवा ने अपने करियर में 170 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्में सिर्फ साउथ की भाषा में ही नहीं, बल्कि हिंदी में भी रिलीज होती हैं. रजनीकांत ने अपने करियर में तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. 

ये भी पढ़ें: King की स्टोरी ‘लीक’! Shah Rukh Khan की इस एक्टर संग होगी जंग, Abhishek Bachchan बने विलेन

Advertisement